{"_id":"69611ef9ace9c9272c067dd0","slug":"himachal-news-240-mbbs-trainees-of-medical-college-chamba-suspended-for-seven-days-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: मेडिकल कॉलेज चंबा के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु सात दिन के लिए निलंबित, जानें क्या है वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: मेडिकल कॉलेज चंबा के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु सात दिन के लिए निलंबित, जानें क्या है वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, चंबा।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 09 Jan 2026 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश में मेडिकल कॉलेज चंबा के 2021 और 2025 बैच के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु सात दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परीक्षाओं में उपस्थित न होने पर मेडिकल कॉलेज चंबा के 2021 और 2025 बैच के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु सात दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। ये सभी प्रशिक्षु दिसंबर में परीक्षाओं के वक्त छुट्टी पर चले गए थे। अब अनुशासन कमेटी की सिफारिशों के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है।
Trending Videos
इतना ही नहीं, कॉलेज प्रशासन ने क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव भी निलंबित कर दिए हैं। साल 2021 का एमबीबीएस प्रशिक्षुओं का बैच अब स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएगा। 2025 का बैच 2028 तक किसी भी गतिविधि में अब भाग नहीं ले पाएगा। साथ ही स्टूडेंट एसोसिएशन को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव चार साल तक एसोसिएशन के चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रही परीक्षाओं से 2021 का एमबीबीएस बैच गायब था। 15 दिसंबर को उनकी परीक्षाएं शुरू हुई थी, जो कि 31 दिसंबर तक चलीं। यह परीक्षाएं यूनिवर्सिटी की नहीं होती, लेकिन एनएमसी के तहत इन्हें देना सभी प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य होता है। वहीं, 2025 का 120 का बैच भी छुट्टी पर चला गया। उधर, मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रवक्ता डॉ. माणिक सहगल ने बताया कि अनुशासन समिति की सिफारिश पर सात दिन के लिए 2021 और 2025 बैच के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु किए निलंबित कर दिया गया है। दोनों बैच के पदाधिकारी भी पदों से निलंबित किए गए हैं। साल 2025 बैच के प्रशिक्षुओं का अवकाश अब उनकी छुट्टियों से काटा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Himachal Bus Accident: सिरमौर के हरिपुरधार में बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 14 लोगों की मौत; 37 के करीब घायल