{"_id":"69613d95b38538985f0807cb","slug":"the-accused-fled-after-the-hearing-was-arrested-a-short-distance-away-and-two-police-officers-were-placed-under-arrest-chamba-news-c-88-1-ssml1004-171610-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: पेशी के बाद भागा आरोपी, थोड़ी दूरी पर गिरफ्तार, दो पुलिस जवान लाइन हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: पेशी के बाद भागा आरोपी, थोड़ी दूरी पर गिरफ्तार, दो पुलिस जवान लाइन हाजिर
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। चिट्टे के साथ गिरफ्तार नाबालिग आरोपी न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग गया। हालांकि सतर्कता के चलते यातायात पुलिस जवान ने थोड़ी दूरी पर आरोपी को नर सिंह मंदिर के समीप धर दबोचा। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा ने आरोपी के साथ तैनात दो पुलिस जवानों को लाइन हाजिर कर जांच बिठा दी है।
जानकारी के अनुसार गोली क्षेत्र के समीप एसआईयू टीम ने एक नाबालिग को 10.55 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को आरोपी को जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया। पेशी के बाद जब पुलिस उसे वापस कारागार ले जा रही थी, तभी मौका पाकर आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देकर भाग गया।
आरोपी के भागते ही पुलिस जवानों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह आंखों से ओझल हो गया। इसकी सूचना तुरंत संबंधित टीम को दी गई। इसी दौरान यातायात पुलिस का एक जवान नर सिंह मंदिर के समीप आरोपी को भागते हुए देख पाया। पीछा करने पर आरोपी ने जवान को धक्का देकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन जवान ने साहस दिखाते हुए उसे काबू में कर लिया और अन्य पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया।
उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा विजय सकलानी ने बताया कि नाबालिग आरोपी के भागने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी के साथ तैनात पुलिस जवानों को लाइन हाजिर कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात पुलिस जवान की सतर्कता से आरोपी को दोबारा पकड़ लिया गया है और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गोली क्षेत्र के समीप एसआईयू टीम ने एक नाबालिग को 10.55 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को आरोपी को जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया। पेशी के बाद जब पुलिस उसे वापस कारागार ले जा रही थी, तभी मौका पाकर आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के भागते ही पुलिस जवानों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह आंखों से ओझल हो गया। इसकी सूचना तुरंत संबंधित टीम को दी गई। इसी दौरान यातायात पुलिस का एक जवान नर सिंह मंदिर के समीप आरोपी को भागते हुए देख पाया। पीछा करने पर आरोपी ने जवान को धक्का देकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन जवान ने साहस दिखाते हुए उसे काबू में कर लिया और अन्य पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया।
उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा विजय सकलानी ने बताया कि नाबालिग आरोपी के भागने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी के साथ तैनात पुलिस जवानों को लाइन हाजिर कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात पुलिस जवान की सतर्कता से आरोपी को दोबारा पकड़ लिया गया है और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है।