{"_id":"681c8c70137e1b41330505ff","slug":"machinery-reached-marthalu-while-restoring-the-true-holdings-chamba-news-c-88-1-ssml1006-150059-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: सचे जोत बहाल करते हुए मर्थालू पहुंची मशीनरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: सचे जोत बहाल करते हुए मर्थालू पहुंची मशीनरी
विज्ञापन


Trending Videos
सचे जोत बहाल करते हुए मर्थालू पहुंची मशीनरी
40 फुट ऊंचे बर्फ के पहाड़ को काट कर बनाई जाएगी सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी
पांगी (चंबा)। घाटी की तरफ से सचे जोत को बहाल करते हुए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी वीरवार को मर्थालू ग्लेशियर पहुंची। यहां पर 40 फुट ऊंचे बर्फ के पहाड़ बने हुए हैं। इन पहाड़ों को काटते हुए विभाग की मशीनरी आगे का रास्ता बनाने में जुटी है। वहीं, चंबा की तरफ से विभाग की मशीनरी धरंतरू पहुंच गई है। वीरवार को मौसम खराब होने के कारण सचे जोत की बहाली का कार्य रोकना पड़ा। सचे जोत में बारिश होने से मौसम काफी खराब हो गया। चारों तरफ धुंध छा गई। मशीनों को लेकर कर्मचारी सुरक्षित स्थान पहुंचे। हालांकि, मौसम साफ होने पर उन्होंने दोबारा बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि कुमार शर्मा ने बताया कि चंबा और पांगी की तरफ से आठ मशीनों को सचे जोत बहाल करने के लिए लगाया गया है। मर्थालू ग्लेशियर को पार करके बहाली का कार्य आगे बढ़ेगा। 30 मई तक सचे जोत को हर हाल में बहाल करने का लक्ष्य रखा है।
विज्ञापन
Trending Videos
40 फुट ऊंचे बर्फ के पहाड़ को काट कर बनाई जाएगी सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी
पांगी (चंबा)। घाटी की तरफ से सचे जोत को बहाल करते हुए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी वीरवार को मर्थालू ग्लेशियर पहुंची। यहां पर 40 फुट ऊंचे बर्फ के पहाड़ बने हुए हैं। इन पहाड़ों को काटते हुए विभाग की मशीनरी आगे का रास्ता बनाने में जुटी है। वहीं, चंबा की तरफ से विभाग की मशीनरी धरंतरू पहुंच गई है। वीरवार को मौसम खराब होने के कारण सचे जोत की बहाली का कार्य रोकना पड़ा। सचे जोत में बारिश होने से मौसम काफी खराब हो गया। चारों तरफ धुंध छा गई। मशीनों को लेकर कर्मचारी सुरक्षित स्थान पहुंचे। हालांकि, मौसम साफ होने पर उन्होंने दोबारा बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि कुमार शर्मा ने बताया कि चंबा और पांगी की तरफ से आठ मशीनों को सचे जोत बहाल करने के लिए लगाया गया है। मर्थालू ग्लेशियर को पार करके बहाली का कार्य आगे बढ़ेगा। 30 मई तक सचे जोत को हर हाल में बहाल करने का लक्ष्य रखा है।