सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Rules are being thrown away along with garbage, smoke is choking our breath.

Chamba News: कूड़े के साथ फूंके जा रहे नियम, धुआं घोंट रहा सांसें

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा Updated Wed, 21 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
Rules are being thrown away along with garbage, smoke is choking our breath.
चंबा के हरदासपुरा में सुलगते कचरे में कूड़ा डालता व्यक्ति।संवाद
विज्ञापन
चंबा। दिन बुधवार, समय : सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक, स्थान : चंबा शहर। सुबह की ताजा आबोहवा कूड़े की आग से निकलने वाले धुएं से दमघोटू बन गई है। यह हाल चंबा शहर के हैं। वार्डों में लोग खुलेआम कूड़ा फेंककर नियमों को भी जला रहे हैं। संवाद न्यूज एजेंसी की टीम जब धड़ोग मोहल्ले में सुबह 8:30 बजे पहुंची तो कूड़े के ढेर में आग लगी पाई गई। इसका धुआं पूरे शहर में फैल रहा है। स्कूली बच्चों सहित अन्य राहगीर इसी धुएं के बीच से होकर जा रहे हैं।
Trending Videos

इस दौरान अजय कुमार यहां पहुंचे तो उन्होंने बताया कि हर तीसरे या चौथे दिन कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है। यह आग जानबूझकर लगाई जाती है। इससे पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं, क्योंकि धुआं उनके घरों में पहुंच रहा है, इससे उनका सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सुबह 8:50 बजे रेखा कुमारी बच्चों लेकर पहुंची तो उन्होंने बताया कि प्रशासन और नगर परिषद को कई बार कूड़े में लगने वाली आग से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई भी लोगों की सेहत को रहे नुकसान के लिए गंभीर नहीं है। सुबह 9:15 बजे हरदासपुरा वार्ड के आदर्श नगर मोहल्ला में पहुंची तो नजर आया कि कूड़े में भड़की आग से धुआं चारों तरफ फैल रहा है। एक व्यक्ति स्कूटी में सवार होकर वहां पहुंचे। पहले लगा कि यह आग बुझाने के लिए आया है, लेकिन उसने स्कूटी से कूड़े का लिफाफा निकाला और आग में डाल दिया। सुबह 9:30 यहां अशोक कुमार पहुंचे, जिन्होंने बताया कि कूड़े में आग लगने से जहां वातावरण दूषित हो रहा है, इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। सुबह उठकर लोग सैर करके स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए घर से निकल रहे हैं, लेकिन उन्हें कूड़े की आग के कारण दूषित हवा में सांस लेनी पड़ रही है। उधर, नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने बताया कि कूड़े में आग लगाने वालों का पता लगाकर शीघ्र कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed