{"_id":"6938236114619a4d920d7d0e","slug":"former-union-minister-and-mp-anurag-singh-thakur-said-rahul-will-set-a-record-of-100-electoral-defeats-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anurag Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर बोले- राहुल बनाएंगे 100 चुनावी हार का रिकॉर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anurag Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर बोले- राहुल बनाएंगे 100 चुनावी हार का रिकॉर्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 09 Dec 2025 06:56 PM IST
सार
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 95 चुनाव में हार का मुंह देख चुकी है और 2026 तक राहुल गांधी 100 चुनावी हार का रिकॉर्ड बनाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव सुधार प्रक्रिया और एसआईआर का विरोध बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 95 चुनाव में हार का मुंह देख चुकी है और 2026 तक राहुल गांधी 100 चुनावी हार का रिकॉर्ड बनाएंगे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि भारत सुधारों की बड़ी प्रक्रिया से गुजर रहा है और चुनाव सुधार प्रक्रिया भी उसी में से एक है। चुनाव सुधारों के बारे में इतना ही कहा जा सकता है कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने ब्रिटिश जमाने के हजारों पुराने कानूनों को हटा दिया है, साथ ही आजाद भारत में लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नए कानून बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने वोटरों को पूरे अधिकार देने के लिए चुनावी सुधार किए हैं। इसका विरोध नहीं होना चाहिए। पार्टी के भीतर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के यह हाल कि धूल चेहरे पर थी और वह आइना साफ करते रहे। बिहार चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति ने यह दावा नहीं किया कि उनका वोट हटा दिया गया है। राजनीतिक पार्टियों के पास भी आपत्ति उठाने के लिए काफी समय था लेकिन किसी ने यह नहीं कहा कि उन्हें वोट देने से रोका गया। इस कवायद का मकसद चुनावी निष्पक्षता को मजबूत करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है।