{"_id":"692f42c66252c4ebe503afeb","slug":"badsar-chambeh-naghiar-road-rehabilitated-after-six-months-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-175427-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क छह महीने बाद बहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क छह महीने बाद बहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़सर (हमीरपुर)। बरसात में बंद हुई बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क को छह माह बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। बरसात के मौसम में आई प्राकृतिक आपदा ने इस महत्वपूर्ण मार्ग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था।
इसके चलते कई स्थानों पर भूस्खलन और दरारों के कारण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी। इससे हजारों लोगों को रोजाना लंबा और कठिन सफर तय करना पड़ रहा था। गौर हो कि नवंबर 2024 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया गया था।
सड़क बंद होने से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों, मरीजों, किसानों और कामकाजी लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। एंबुलेंस सेवाओं पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ा था। लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू किया और अब सड़क को पूरी तरह सुचारू रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है।
कोट
मैने 20 दिन पहले ही ज्वाइन किया था। विभाग की पहली प्राथमिकता बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क को बहाल करना थी। बहाली का कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा किया गया और बस सेवा शुरू करने के लिए परिवहन निगम को आवश्यक एनओसी भी जारी कर दी गई है। -डीसी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग ने एनओसी जारी कर दी है। अब इस मार्ग पर निगम की बसें दोबारा पहले की तरह नियमित रूप से चलनी शुरू हो जाएंगी, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सड़क बाधित हाेने के कारण बस रूट बदल दिए गए थे।
-राज कुमार, डीएम, हिमाचल पथ परिवहन निगम, मंडल हमीरपुर
Trending Videos
इसके चलते कई स्थानों पर भूस्खलन और दरारों के कारण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी। इससे हजारों लोगों को रोजाना लंबा और कठिन सफर तय करना पड़ रहा था। गौर हो कि नवंबर 2024 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क बंद होने से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों, मरीजों, किसानों और कामकाजी लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। एंबुलेंस सेवाओं पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ा था। लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू किया और अब सड़क को पूरी तरह सुचारू रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है।
कोट
मैने 20 दिन पहले ही ज्वाइन किया था। विभाग की पहली प्राथमिकता बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क को बहाल करना थी। बहाली का कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा किया गया और बस सेवा शुरू करने के लिए परिवहन निगम को आवश्यक एनओसी भी जारी कर दी गई है। -डीसी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग ने एनओसी जारी कर दी है। अब इस मार्ग पर निगम की बसें दोबारा पहले की तरह नियमित रूप से चलनी शुरू हो जाएंगी, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सड़क बाधित हाेने के कारण बस रूट बदल दिए गए थे।
-राज कुमार, डीएम, हिमाचल पथ परिवहन निगम, मंडल हमीरपुर