{"_id":"692f4340307ac02a9e05b914","slug":"three-men-arrested-for-illegal-occupation-in-tauni-devi-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-175458-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: टौणी देवी में अवैध कब्जा करने पर तीन लोगों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: टौणी देवी में अवैध कब्जा करने पर तीन लोगों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टौणी देवी (हमीरपुर)। स्थानीय मंदिर चौक के समीप अवैध कब्जा करते हुए निर्माण करने पर राजस्व विभाग ने उपायुक्त हमीरपुर के निर्देशों के बाद निर्माण करने वाले तीन लोगों को नोटिस जारी कर काम बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद अब राजस्व विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।
उपायुक्त हमीरपुर को शिकायत मिली थी कि टौणी देवी में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते उन्होंने एसडीएम हमीरपुर को मामले की छानबीन करने के निर्देश दिए थे। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस पर राजस्व विभाग ने अधिकारियों को मौके पर कानूनगो और पटवारी को भेजा।
मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला है कि यह जमीन सरकारी है, जिस पर लोग काबिज हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद इन लोगों को नोटिस भेजा गया है। अतिक्रमण अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के तहत काम बंद करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। टीम ने अवैध निर्माण के कुछ हिस्सों का निरीक्षण कर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के माध्यम से साक्ष्य भी संकलित किए और मामले से जुड़े लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
विभाग ने कब्जाधारियों को विधिवत नोटिस जारी कर निर्धारित समय अवधि के भीतर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। संभावना है कि यहां पर कुछ और लोगों को भी प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए जा सकते हैं।
कोट :
टौणी देवी मंदिर के समीप निर्माण किया जा रहा था। यह सरकारी जमीन है। एसडीएम के आदेशों के बाद कानूनगो और हलका पटवारी को मौके पर भेजा था। निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस जारी किए हैं। लोगों को काम बंद करने के भी निर्देश दिए हैं। -सौरभ धीमान, तहसीलदार, टौणी देवी
Trending Videos
उपायुक्त हमीरपुर को शिकायत मिली थी कि टौणी देवी में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते उन्होंने एसडीएम हमीरपुर को मामले की छानबीन करने के निर्देश दिए थे। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस पर राजस्व विभाग ने अधिकारियों को मौके पर कानूनगो और पटवारी को भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला है कि यह जमीन सरकारी है, जिस पर लोग काबिज हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद इन लोगों को नोटिस भेजा गया है। अतिक्रमण अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के तहत काम बंद करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। टीम ने अवैध निर्माण के कुछ हिस्सों का निरीक्षण कर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के माध्यम से साक्ष्य भी संकलित किए और मामले से जुड़े लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
विभाग ने कब्जाधारियों को विधिवत नोटिस जारी कर निर्धारित समय अवधि के भीतर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। संभावना है कि यहां पर कुछ और लोगों को भी प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए जा सकते हैं।
कोट :
टौणी देवी मंदिर के समीप निर्माण किया जा रहा था। यह सरकारी जमीन है। एसडीएम के आदेशों के बाद कानूनगो और हलका पटवारी को मौके पर भेजा था। निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस जारी किए हैं। लोगों को काम बंद करने के भी निर्देश दिए हैं। -सौरभ धीमान, तहसीलदार, टौणी देवी