{"_id":"697a27a23a086c4abc091dfc","slug":"diet-watchman-accused-of-misbehaving-and-assaulting-girl-students-hamirpur-hp-news-c-95-1-ssml1008-218005-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: डाइट के चौकीदार पर छात्राओं से बदसलूकी और हमले का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: डाइट के चौकीदार पर छात्राओं से बदसलूकी और हमले का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में एक चौकीदार पर संस्थान की दो छात्राओं और एक छात्र के साथ गाली-गलौज, डराने-धमकाने और कुर्सी से मारने का प्रयास करने के आरोप लगे हैं। विद्यार्थियों की शिकायत के बाद संस्थान प्रबंधन ने पुलिस को बुलाकर मामले की सूचना उच्च शिक्षा उपनिदेशक को दे दी है।
विद्यार्थियों के अनुसार बुधवार को वे लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे, तभी वहां मौजूद चौकीदार मोबाइल पर ऊंची आवाज में गाने बजाने लगा। विद्यार्थियों ने जब उसे आवाज कम करने को कहा तो वह भड़क गया। आरोप है कि उसने छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, उन्हें डराया-धमकाया और उन पर कुर्सी से हमला करने की कोशिश की।
डाइट प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने बताया कि शोर सुनकर वे स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की ड्यूटी रात की होती है, लेकिन वह दिन में भी संस्थान के आसपास ही रहता है। आरोपी पर पहले भी दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं, जिसकी विभागीय जांच चल रही है। इसके अतिरिक्त उस पर पूर्व में एक स्कूल के कर्मचारी से मारपीट करने का भी आरोप है। प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों से आरोपी को डाइट से स्थानांतरित करने का आग्रह किया है।
Trending Videos
विद्यार्थियों के अनुसार बुधवार को वे लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे, तभी वहां मौजूद चौकीदार मोबाइल पर ऊंची आवाज में गाने बजाने लगा। विद्यार्थियों ने जब उसे आवाज कम करने को कहा तो वह भड़क गया। आरोप है कि उसने छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, उन्हें डराया-धमकाया और उन पर कुर्सी से हमला करने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
डाइट प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने बताया कि शोर सुनकर वे स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की ड्यूटी रात की होती है, लेकिन वह दिन में भी संस्थान के आसपास ही रहता है। आरोपी पर पहले भी दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं, जिसकी विभागीय जांच चल रही है। इसके अतिरिक्त उस पर पूर्व में एक स्कूल के कर्मचारी से मारपीट करने का भी आरोप है। प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों से आरोपी को डाइट से स्थानांतरित करने का आग्रह किया है।