{"_id":"697b5c6d18dd7a2ac8006069","slug":"video-hamirpur-mp-anurag-singh-thakur-said-that-an-olympic-size-swimming-pool-and-a-300-bed-hostel-will-be-built-at-the-ncoe-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर बोले- एनसीओई में बनेगा ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल और 300 बेड वाला हॉस्टल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर बोले- एनसीओई में बनेगा ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल और 300 बेड वाला हॉस्टल
पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हमीरपुर में 30 लाख की लागत से बने एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स जिम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्थानीय खिलाड़ियों, कोचों तथा खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया और नई सुविधाओं का लाभ लेने की प्रेरणा जताई। सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि खेल और व्यायाम युवा पीढ़ी को स्वस्थ, अनुशासित और प्रेरित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नियमित व्यायाम युवाओं को नशा, अपराध और आत्म-विनाशक आदतों से दूर रखता है। उन्होंने कहा कि साई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हमीरपुर को मार्च 2022 में स्थापित किया गया, जिसका उद्देश्य टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों को उच्च-स्तरीय कोचिंग, आधुनिक सुविधाएँ और खेल-विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। इस केंद्र में वर्तमान में 6 खेल विधाओं - एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, जूडो, हॉकी और कुश्ती में अनेकों खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चल रहा है, और भविष्य में इसे और विस्तारित करके अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सुविधाएँ, ओलंपिक-आकार का स्विमिंग पूल तथा 300-बेड वाला हॉस्टल बना जाएगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने पहले भी इस केंद्र की स्थापना और सुविधाओं के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है, ताकि हमीरपुर को राष्ट्रीय खेल केन्द्रों की सूची में एक प्रमुख स्थान मिल सके। एनसीओई सेंटर तक जाने वाली एक्सेस रोड पक्की की जाएगी। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टर्फ का निर्माण भूमि अधिग्रहण के बाद किया जाएगा और एनसीओई सेंटर में देर रात तक बेहतर दृश्यता के लिए अतिरिक्त मास्ट लाइट लगाई जाएगी, पहले से ही एक लाइट लगाई जा चुकी है। इस अवसर पर दीपक शर्मा जोनल हेड, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, दिव्या तिवारी शर्मा एनसीओई सेंटर इंचार्ज सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।