{"_id":"69275778e55948c1b90167b6","slug":"migrant-injured-after-being-hit-by-truck-dies-during-treatment-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-174830-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: ट्रक की चपेट में आने से घायल प्रवासी की उपचार के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: ट्रक की चपेट में आने से घायल प्रवासी की उपचार के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़सर (हमीरपुर)। थाना बड़सर के अंतर्गत मैहरे बस ठहराव में ट्रक की चपेट में आने से एक प्रवासी की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूनम शाहनी आयु 45 वर्ष निवासी त्रिमुहानी घाट महाराज जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई है।
प्रवासी मजदूर बड़सर में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार रात पौने आठ बजे के करीब वह दिहाड़ी लगाकर अपने क्वार्टर जा रहा था। बस स्टॉप पर सड़क पार करते समय हमीरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक चालक भाग गया।
टक्कर से प्रवासी मौके पर ही अचेत होकर गिर गया। परिवार के सदस्यों ने घायल अवस्था में उसे बड़सर अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने आगामी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान घायल प्रवासी ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया।
पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
Trending Videos
प्रवासी मजदूर बड़सर में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार रात पौने आठ बजे के करीब वह दिहाड़ी लगाकर अपने क्वार्टर जा रहा था। बस स्टॉप पर सड़क पार करते समय हमीरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक चालक भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर से प्रवासी मौके पर ही अचेत होकर गिर गया। परिवार के सदस्यों ने घायल अवस्था में उसे बड़सर अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने आगामी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान घायल प्रवासी ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया।
पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।