{"_id":"692821cbc83a2489d20ddb27","slug":"stf-detains-amit-tata-close-associate-of-absconding-mastermind-in-codeine-mixed-cough-syrup-smuggling-case-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड में फर्म: बांग्लादेश तक सप्लाई, मास्टरमाइंट के करीबी अमित टाटा को STF ने दबोचा; रडार पर बर्खास्त सिपाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड में फर्म: बांग्लादेश तक सप्लाई, मास्टरमाइंट के करीबी अमित टाटा को STF ने दबोचा; रडार पर बर्खास्त सिपाही
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:33 PM IST
सार
कोडीन मिक्स कफ सिरप की तस्करी मामले में एसटीएफ ने फरार मास्टरमाइंड के करीबी अमित टाटा को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ की जा रही है। इसके पिता के खिलाफ केस दर्ज है। आगे पढ़ें पूरा मामला...
विज्ञापन
कफ सिरप कांड।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोडीन मिक्स कफ सिरप की तस्करी मामले में सिंडिकेट के फरार मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के करीबी अमित सिंह टाटा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। इसके पिता अशोक सिंह पर एफआईआर दर्ज है। सिरपकांड में एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
बताया गया कि झारखंड की फर्म देवकृपा अमित सिंह टाटा से जुड़ी है। इस पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल है, जो दुबई भाग चुका है। ज्ञात हो कि 18 अक्तूबर को सोनभद्र पुलिस ने इस सिंडिकेट का खुलासा किया था। इसके बाद 4 नवंबर को गाजियाबाद से सौरभ त्यागी की गिरफ्तारी हुई। 5 नवंबर को शुभम जायसवाल दुबई भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुबई में बैठा आसिफ भी सिंडिकेट से जुड़ा
अमित टाटा के करीबी भी एसटीएफ के रडार पर हैं। यूपी पुलिस से बर्खास्त एक सिपाही तक भी एसटीएफ पहुंची है। कोडीन मिक्स कफ सिरप भारत ही नहीं बांग्लादेश भी भेजा जाता है। दुबई में बैठा मेरठ का आसिफ भी इस सिंडिकेट से जुड़ा बताया जा रहा है। झारखंड से बांग्लादेश बॉर्डर तक कफ सिरप पहुंचाने के पीछे 'आईडी' नामक शख्स बताया जा रहा है। इसकी भी तलाश जारी है।