{"_id":"69280a98bed88581110c6b4e","slug":"created-panic-among-people-sighting-of-leopard-in-lucknow-forest-department-installed-trap-cameras-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ में तेंदुए की दहशत: वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे, छह टीमें कर रही कांबिंग; घरों में कैद 10 गांव के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ में तेंदुए की दहशत: वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे, छह टीमें कर रही कांबिंग; घरों में कैद 10 गांव के लोग
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:25 PM IST
सार
लखनऊ में तेंदुआ दिखने से दहशत फैली है। वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं। छह टीमें कांबिंग कर रही हैं। 10 से अधिक गांवों के लोग घरों में कैद हैं। आगे पढ़ें पूरी जानकारी...
विज्ञापन
तेंदुआ। (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के पास स्थित पुलिया पर दो दिन पहले दिखे तेंदुए से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। संस्थान के निदेशक टी. दामोदरम ने भी डीएफओ को तेंदुए की सूचना दी है। इसके बाद वन विभाग ने उसे ट्रेस करने के लिए संभावित क्षेत्र में सात कैमरे लगाए हैं।
Trending Videos
डीएफओ शितांशु पांडेय ने बताया कि दो दिन से वन विभाग की टीमें क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं। बुधवार को भी टीम पूरे दिन तेंदुए के पगचिह्न देखती रही, लेकिन कहीं भी पगचिह्न नहीं दिखा। ग्रामीणों ने भी बुधवार को तेंदुए के कहीं दिखाई देने की पुष्टि नहीं की। लेकिन, एहतियात के तौर पर बुधवार को बेलबाग की ओर सात ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेंदुए की गतिविधि कैमरे में कैद होते ही उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। डीएफओ ने बताया कि एसडीओ चंदन चौधरी और रेंजर सोनम दीक्षित के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम कॉम्बिंग में जुटी है।
इधर, तेंदुए की दहशत का आलम यह है कि किसान अब अकेले खेतों में जाने से भी कतराने लगे हैं। मीठेनगर, उलरापुर, दुगौली, हलुआपुर, ऑफिसखेड़ा, मलहा, कटौली और सहिलामऊ सहित करीब 10 गांवों के पीछे फैले जंगलों में किसानों ने चार दिनों से तेंदुए के पंजों के निशान मिलने की बात कही है। ग्रामीण लगातार वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।