{"_id":"6928239e3b5cb6063f0cee2b","slug":"ayodhya-kisan-express-train-remained-stranded-at-the-station-for-an-hour-due-to-bomb-rumours-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: बम की अफवाह पर एक घंटे स्टेशन पर खड़ी रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन, युवक को हिरासत में लिया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: बम की अफवाह पर एक घंटे स्टेशन पर खड़ी रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन, युवक को हिरासत में लिया गया
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:40 PM IST
सार
अयोध्या में बम की फर्जी सूचना पर किसान एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजाबाद-धनबाद 13308 पटरंगा स्टेशन पर एक घंटे से खड़ी। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
मामले की जांच करते पुलिसकर्मी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अयोध्या में बम की फर्जी सूचना पर किसान एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजाबाद-धनबाद 13308 पटरंगा स्टेशन पर एक घंटे से खड़ी। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची। एसपी ग्रामीण सहित रुदौली सर्किल की पुलिस टीम मौजूद पड़ताल कर रही है। फर्जी बम की अफवाह फैलाने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है।
फिरोजपुर–धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13508) में बम होने की अफवाह से अयोध्या से बाराबंकी तक हड़कंप मच गया। ट्रेन को पटरंगा स्टेशन पर रोककर बम डिस्पोजल टीम और रेलवे सुरक्षा बल ने हर बोगी की सघन तलाशी ली। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस को 1:35 से 3:00 बजे तक दरियाबाद में रोका गया।
जीआरपी बाराबंकी ने झारखंड के हजारीबाग निवासी अनंत राज नामक युवक को गिरफ्तार किया है वह रुड़की से कोडरमा जा रहा था। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक रमांकर यादव ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह सिरफिरा लग रहा है मगर उसे वह इसके दिमाग कीखुराफात थी। इसका मुकदमा बाराबंकी जीआरपी थाने में दर्ज कराया जाएगा।
1:02 बजे : गंगा सतलुज एक्सप्रेस दरियाबाद रेलवे स्टेशन से से रवाना हुई।
1:05 बजे : (लगभग) गंगा सतलुज एक्सप्रेस लगभग पांच किलोमीटर आगे बढ़ी, तभी बम होने की सूचना मिली।
1:20 बजे : गंगा सतलुज एक्सप्रेस को अयोध्या के पटरंगा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।
3:53 बजे : सुरक्षा बल द्वारा गंगा सतलुज एक्सप्रेस, तलाशी पूरी होने के बाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस को आगे रवाना किया गया।
Trending Videos
फिरोजपुर–धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13508) में बम होने की अफवाह से अयोध्या से बाराबंकी तक हड़कंप मच गया। ट्रेन को पटरंगा स्टेशन पर रोककर बम डिस्पोजल टीम और रेलवे सुरक्षा बल ने हर बोगी की सघन तलाशी ली। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस को 1:35 से 3:00 बजे तक दरियाबाद में रोका गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
झारखंड का एक मानसिक रूप से अस्वस्थ
जांच में पता चला कि झारखंड का एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक झूठी सूचना का आरोपी है। जीआरपी ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। यात्रियों में डर का माहौल रहा, लेकिन सुरक्षा बल की तेज कार्रवाई से कोई नुकसान नहीं हुआ।जीआरपी बाराबंकी ने झारखंड के हजारीबाग निवासी अनंत राज नामक युवक को गिरफ्तार किया है वह रुड़की से कोडरमा जा रहा था। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक रमांकर यादव ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह सिरफिरा लग रहा है मगर उसे वह इसके दिमाग कीखुराफात थी। इसका मुकदमा बाराबंकी जीआरपी थाने में दर्ज कराया जाएगा।
ये भी जानें
1:00 बजे :गंगा सतलुज एक्सप्रेस दरियाबाद रेलवे स्टेशन बाराबंकी की ओर से पहुंची।1:02 बजे : गंगा सतलुज एक्सप्रेस दरियाबाद रेलवे स्टेशन से से रवाना हुई।
1:05 बजे : (लगभग) गंगा सतलुज एक्सप्रेस लगभग पांच किलोमीटर आगे बढ़ी, तभी बम होने की सूचना मिली।
1:20 बजे : गंगा सतलुज एक्सप्रेस को अयोध्या के पटरंगा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।
3:53 बजे : सुरक्षा बल द्वारा गंगा सतलुज एक्सप्रेस, तलाशी पूरी होने के बाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस को आगे रवाना किया गया।