{"_id":"692842735fa5cc22070a80df","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1490596-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में बांग्लादेशियों के होने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में बांग्लादेशियों के होने की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में बांग्लादेशियों के होने की आशंका
महापौर ने दोनों विभागों को लिखा जांच के लिए पत्र
कहा जांच कर करें बाहर
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। रेलवे स्टेशनों और सरकारी अस्पतालों में सफाई कार्य में लगे बांग्लादेशियों को चिन्हित कर उन्हें हटाने के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल ने बृहस्पतिवार को डीआरएम और मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है। महापौर का कहना है कि इन जगहों पर भी बांग्लादेशी काम कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी और रेलवे अधिकारियों को भेजे पत्र में महापौर ने लिखा है कि अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिए कूड़े का व्यापार करने, गंदगी फैलाने, अवैध बस्ती में कबाड़ का काला सिंडीकेट चलाने के साथ-साथ रात में खाली मकानों में चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसको लेकर ही केंद्र सरकार ने ऐसे घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से बाहर किए जाने का अभियान चलाया है। इसके तहत ही नगर निगम की ओर से भी कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से सफाई आदि कार्य में लगे ऐसे घुसपैठियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। रेलवे और सरकारी व अर्द्धसरकारी अस्पतालों में भी सफाई आदि कार्य में कार्यदायी संस्था के माध्यम से लगे श्रमिक रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिए हो सकते हैं। ऐसे में कार्यदायी संस्थाओं के जरिए लगे कर्मियों की जांच कराई जाए और हटाकर पुलिस को सूचित किया जाए।
Trending Videos
महापौर ने दोनों विभागों को लिखा जांच के लिए पत्र
कहा जांच कर करें बाहर
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। रेलवे स्टेशनों और सरकारी अस्पतालों में सफाई कार्य में लगे बांग्लादेशियों को चिन्हित कर उन्हें हटाने के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल ने बृहस्पतिवार को डीआरएम और मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है। महापौर का कहना है कि इन जगहों पर भी बांग्लादेशी काम कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी और रेलवे अधिकारियों को भेजे पत्र में महापौर ने लिखा है कि अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिए कूड़े का व्यापार करने, गंदगी फैलाने, अवैध बस्ती में कबाड़ का काला सिंडीकेट चलाने के साथ-साथ रात में खाली मकानों में चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसको लेकर ही केंद्र सरकार ने ऐसे घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से बाहर किए जाने का अभियान चलाया है। इसके तहत ही नगर निगम की ओर से भी कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से सफाई आदि कार्य में लगे ऐसे घुसपैठियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। रेलवे और सरकारी व अर्द्धसरकारी अस्पतालों में भी सफाई आदि कार्य में कार्यदायी संस्था के माध्यम से लगे श्रमिक रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिए हो सकते हैं। ऐसे में कार्यदायी संस्थाओं के जरिए लगे कर्मियों की जांच कराई जाए और हटाकर पुलिस को सूचित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन