सब्सक्राइब करें

खूनी खेल का पर्दाफाश: जिनके साथ बचपन में खेला... उन्हीं भाइयों ने मार डाला, हत्या के वक्त हाथ भी न कांपे

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Thu, 27 Nov 2025 02:43 PM IST
सार

लखनऊ में पुलिस ने सगे भाइयों द्वारा खेले गए खूनी खेल का पर्दाफाश किया है। दो ने मिलकर अपने उसी तीसरे भाई को मार डाला जिनके साथ वो बचपन में खेले थे। हत्या के वक्त उनके हाथ भी नहीं कांपे। आगे पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Two brothers killed their third brother over land in Lucknow three accused arrested
भाई की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार। - फोटो : अमर उजाला/संवाद न्यूज एजेंसी
राजधानी लखनऊ में बांक नाले में मिली युवक की लाश के मामले में होश उड़ाने वाला खुलासा हुआ है। उसकी हत्या उसी के भाइयों ने जमीन के लिए कर दी। एक कजिन भाई ने भी दोनों आरोपियों का साथ दिया था। मां की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


घटना मोहनलालगंज के गौतमखेड़ा की है। यहां स्थित बांक नाले में अमित की लाश मिली थी। वह राधाकृष्ण खेड़ा गांव का रहने वाला था। मामले में पुलिस ने सगे भाइयों और मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पीट-पीटकर उसे मार डाला था। पहले आरोपियों ने भाई के आत्महत्या करने की बात कहकर पुलिस को गुमराह किया था।
Trending Videos
Two brothers killed their third brother over land in Lucknow three accused arrested
अमित की फाइल फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के गहन अध्ययन के बाद पुलिस को पता चला कि अमित के सिर पर चोट के निशान थे। यही नहीं उनकी गर्दन पर भी चोट लगी थी। इससे साफ था कि पिटाई से मौत हुई थी। इसके बाद शव को ऑटो से ले जाकर बांक नाले में फेंका गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Two brothers killed their third brother over land in Lucknow three accused arrested
anuj crime - फोटो : iStock
एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। विसरा भी जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए अमित का गला भी कसा था। 

बताया कि विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हुआ। मामले में अमित की मां जगदेई की तहरीर पर उनके बड़े बेटे बेचालाल, छोटे बेटे प्रेम और भांजे मुकेश के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
Two brothers killed their third brother over land in Lucknow three accused arrested
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मां जगदेई के मुताबिक, 21 नवंबर की रात में अमित का तीनों आरोपियों से जमीन के लिए झगड़ा हुआ था। इस पर आरोपियों ने अमित की हत्या कर दी। आरोपियों ने जगदेई को किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद उन्होंने दो बोरियों में मौरंग भरने के बाद शव को उसी से बांध दिया। 
विज्ञापन
Two brothers killed their third brother over land in Lucknow three accused arrested
Anuj Crime - फोटो : istock
जगदेई का कहना है कि लाश नाले में डालकर वापस चले आए थे। शव ले जाने के लिए ऑटो का इस्तेमाल किया गया था। उनका पैर फ्रैक्चर है। इसके कारण वह पुलिस से शिकायत करने नहीं जा सकीं। बेटे के शव के अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed