सब्सक्राइब करें

UP Train Incident: 'जोर का धमाका... लगा किसी ने ट्रेन उड़ा दी'; पुल से नीचे गिरा डंपर; बाराबंकी घटना की कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 27 Nov 2025 08:52 AM IST
सार

बाराबंकी में बुधवार रात करीब 9:12 बजे बुढ़वल रेलवे स्टेशन से निकलकर गोंडा की ओर बढ़ रही गरीब रथ एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। फतेहपुर–रामनगर मार्ग पर बने ओवरब्रिज से एक तेज रफ्तार डंपर अचानक लहराता हुआ करीब 30 फीट नीचे रेलवे लाइन के किनारे आ गिरा। डंपर ट्रेन से महज दो फीट की दूरी पर गिरा, जिससे पूरा ट्रैक से हिल गया।

विज्ञापन
dumper fell from bridge onto train In barabanki train passenger described horror of accident
train accident - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बाराबंकी के रामनगर के अगानपुर गांव के पास बुधवार रात करीब 9:12 बजे पुल से डंपर के रेलवे ट्रैक पर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। लगा कि किसी ने ट्रेन की बम से उड़ा दिया। हादसे के समय पूरी ट्रेन भी हिल उठी थी। लगा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है। हादसे के दौरान पास से गुजर रही गरीब रथ सुप्रर फास्ट एक्सप्रेस में सवार वाराणसी निवासी चमन सिंह ने हादसे की भयावहता बयां की। उन्होंने बताया कि हमें लगा कि अब नहीं बचेंगे।


 
Trending Videos
dumper fell from bridge onto train In barabanki train passenger described horror of accident
करीब 30 फिट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा डंपर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
डंपर गिरने से रेलवे की ओवरहेड बिजली लाइन (ओएचई) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे बुढ़वल-गोंडा रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही तत्काल ठप हो गई। बुढ़वल जंक्शन पर सीतापुर से आने वाली लाइन, गोरखपुर-बिहार जाने वाली मेन लाइन और बाराबंकी-लखनऊ की लाइनें जुड़ती हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
dumper fell from bridge onto train In barabanki train passenger described horror of accident
करीब 30 फिट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा डंपर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस मार्ग से पूरे दिन 150-170 ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में ओएचई लाइन टूटने के बाद एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें को रोकना पड़ा। रूट डायवर्जन से सबसे अधिक दिक्कत सीतापुर रूट से आने वाली ट्रेनों को हुई। ओएचई लाइन टूटने से यहां परिचालन संभव नहीं है। इस सेक्शन को दुरुस्त करने के लिए देर रात तक टीमें लगी रहीं।

 
dumper fell from bridge onto train In barabanki train passenger described horror of accident
करीब 30 फिट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा डंपर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अनहोनी की आशंका में गरीब रथ के कुछ यात्री खिड़कियों से बाहर झांकने लगे तो कई ट्रेन के रुकते ही बाहर की ओर दौड़ पड़े। कोच में अफरा-तफरी मची रही। ट्रेन रुकते ही सुरक्षा कर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ ही देर में बुढ़वल व रामनगर पुलिस, फतेहपुर और बाराबंकी से एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।
 
विज्ञापन
dumper fell from bridge onto train In barabanki train passenger described horror of accident
क्षतिग्रस्त डंपर के केबिन के अंदर फंसे चालक को निकालते सुरक्षाकर्मी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
थानाध्यक्ष रामनगर अनिल कुमार पांडेय ने हालात देखकर तुरंत अफसरों को अलर्ट किया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने आसपास के थानों की पुलिस को मौके पर भेजा। रात 10 बजे बचाव कार्य शुरू हुआ।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed