{"_id":"69274df6fb921f1a8302777a","slug":"winter-has-begun-bus-arrangements-are-also-poor-30-of-buses-do-not-have-fog-lights-barabanki-news-c-315-1-brp1005-152676-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: सर्दी शुरू, बसों में इंतजाम भी ठंडे, 30 फीसदी बसों में फॉग लाइट नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: सर्दी शुरू, बसों में इंतजाम भी ठंडे, 30 फीसदी बसों में फॉग लाइट नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद भी अधिकतर बसों में फॉग लाइटें नहीं लग सकीं। हालात यह है कि 30 फीसदी बसें बिना फॉग लाइट के ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। कुछ बसों के शीशे खराब हैं तो कुछ में फर्स्ट एड बॉक्स बदहाल पड़े हैं। सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा होने से न सिर्फ चालकों को दिक्कत हो रही है, बल्कि यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
नवंबर के शुरूआत में सभी बसों में फॉग लाइट व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके अभी तक महज 70 फीसदी बसों में ही फाॅग लाइट लग सकी है।जिले में 116 अनुबंधित और दस परिवहन निगम की बसों का संचालन हो रहा है। नई बसों में फॉग लाइट है, लेकिन ज्यादातर पुरानी बसों में फॉग लाइट नहीं लगी है। यात्री राकेश, धनंजय, राहुल आदि का कहना है कि सर्दी के मौसम में कोहरा पड़ने के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में फॉग लाइट जरूरी है। फॉग लाइट से कोहरे में सड़क पर चालक को दूर तक दिखाई देता है। इससे दुर्घटना की आशंका कम होती है। केंद्र प्रभारी एके अवस्थी का कहना है कि रिफलेक्टर लगाने का कार्य चल रहा है। बसों में फॉग लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन बसों में फॉग लाइट नहीं है, उनमें जल्द ही लगवा दी जाएगी।
Trending Videos
नवंबर के शुरूआत में सभी बसों में फॉग लाइट व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके अभी तक महज 70 फीसदी बसों में ही फाॅग लाइट लग सकी है।जिले में 116 अनुबंधित और दस परिवहन निगम की बसों का संचालन हो रहा है। नई बसों में फॉग लाइट है, लेकिन ज्यादातर पुरानी बसों में फॉग लाइट नहीं लगी है। यात्री राकेश, धनंजय, राहुल आदि का कहना है कि सर्दी के मौसम में कोहरा पड़ने के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में फॉग लाइट जरूरी है। फॉग लाइट से कोहरे में सड़क पर चालक को दूर तक दिखाई देता है। इससे दुर्घटना की आशंका कम होती है। केंद्र प्रभारी एके अवस्थी का कहना है कि रिफलेक्टर लगाने का कार्य चल रहा है। बसों में फॉग लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन बसों में फॉग लाइट नहीं है, उनमें जल्द ही लगवा दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन