{"_id":"694457f0406a58ba420867a2","slug":"trouble-due-to-lack-of-bus-facility-in-the-evening-from-nadaun-to-rangas-via-rail-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-177214-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: नादौन से रंगस वाया रैल शाम के समय बस सुविधा न होने से परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: नादौन से रंगस वाया रैल शाम के समय बस सुविधा न होने से परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रंगस (हमीरपुर)। उपमंडल नादौन से हमीरपुर वाया रैल, रंगस से शाम को तीन बजे कोई भी बस न हाने से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रंगस व आसपास के विद्यार्थी जो कि विज्ञान संकाय में कक्षा जमा एक व जमा दो की पढ़ाई रैल से कर रहे हैं, उन्हें एक घंटा बस का इंतजार करना पड़ता है या तो वह पांच से छह किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर हैं।
बच्चों के अभिभावक सुभाष चंद, अजय कुमार, मंजीत सिंह व राकेश कुमार आदि ने कहा कि सड़क निर्माण के चलते पहले भी एक माह सड़क के बंद रहने से बच्चों को रैल स्कूल पैदल जाना पड़ा। अब सड़क के खुलने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पाया है। छुट्टी के समय नादौन से रंगस की ओर कोई भी बस नहीं आती है, जिससे उन्हें परेशानी होती है।
उन्होंने कहा कि पहले एक निजी बस छुट्टी के समय नादौन से रंगस वाया रैल आती थी, लेकिन अब निजी बस भी अपने निर्धारित रूट पर नहीं आ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि स्कूल समय पर सरकारी बस चलाएं। क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने कहा कि ऐसी कोई भी मांग उनके पास नहीं आई है। अगर मांग आती है तो समस्या का हल कर दिया जाएगा।
Trending Videos
बच्चों के अभिभावक सुभाष चंद, अजय कुमार, मंजीत सिंह व राकेश कुमार आदि ने कहा कि सड़क निर्माण के चलते पहले भी एक माह सड़क के बंद रहने से बच्चों को रैल स्कूल पैदल जाना पड़ा। अब सड़क के खुलने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पाया है। छुट्टी के समय नादौन से रंगस की ओर कोई भी बस नहीं आती है, जिससे उन्हें परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पहले एक निजी बस छुट्टी के समय नादौन से रंगस वाया रैल आती थी, लेकिन अब निजी बस भी अपने निर्धारित रूट पर नहीं आ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि स्कूल समय पर सरकारी बस चलाएं। क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने कहा कि ऐसी कोई भी मांग उनके पास नहीं आई है। अगर मांग आती है तो समस्या का हल कर दिया जाएगा।