सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal CM Sukhu wrote a letter to Prime Minister Narendra Modi

Himachal News: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 06 Jul 2025 03:47 PM IST
सार

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें शिपकी-ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा (केएमवाई) खोलने की व्यवहार्यता तलाशने का आग्रह किया है। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Himachal CM Sukhu wrote a letter to Prime Minister Narendra Modi
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश में शिपकी-ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा (केएमवाई) खोलने की व्यवहार्यता तलाशने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिपकी-ला क्षेत्र आधुनिक सीमाओं से पहले एक महत्वपूर्ण भारत-तिब्बत व्यापार मार्ग के रूप में कार्य करता रहा है। उन्होंने कहा कि यह तिब्बती बौद्ध धर्म और प्राचीन तीर्थयात्रा पथों के लिए एक सांस्कृतिक गलियारा भी रहा है, जो कैलाश और मानसरोवर के साथ भारत के स्थायी सभ्यतागत संबंधों को दर्शाता है।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का किन्नौर क्षेत्र अर्ध-शुष्क है और स्पीति जैसे वर्षा छाया क्षेत्र में स्थित है, इसलिए मानसून की बाधाओं का खतरा कम है, जिससे वर्ष के अधिकांश समय मार्ग सुलभ रहता है। उन्होंने कहा कि शिपकी-ला से गरटोक होते हुए दारचेन और मानसरोवर की ओर जाने वाला मार्ग तिब्बती पक्ष की तुलना में छोटा है। उन्होंने कहा कि शिपकी-ला एक अधिक स्थिर और स्पष्ट गलियारा भी प्रदान करता है, जो इसे तीर्थयात्रा और सीमा पार संपर्क के लिए दीर्घकालिक, भरोसेमंद गलियारे के रूप में उपयुक्त बनाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले से ही रामपुर और पूह के माध्यम से शिपकी-ला तक सड़क संपर्क है। उन्होंने कहा कि आधार शिविरों और सहायक बुनियादी ढांचे के केंद्रित विकास के साथ, इस मार्ग को कैलाश मानसरोवर यात्रा ढांचे में निर्बाध रूप से एकीकृत किया जा सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मार्ग के खुलने से किन्नौर के जनजातीय लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा, जो कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत सीमा विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि शिपकी-ला मार्ग कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए खोला जाता है तो राज्य सरकार केंद्र सरकार को सभी रसद और प्रशासनिक समन्वय प्रदान करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed