{"_id":"695272e956b42d6ca700426e","slug":"himachal-market-supervisor-suspended-for-making-derogatory-remarks-in-a-whatsapp-group-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: व्हाट्सएप ग्रुप में की थी अपमानजनक टिप्पणी, बाजार पर्यवेक्षक निलंबित, शिमला हेडक्वार्टर में लगी ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: व्हाट्सएप ग्रुप में की थी अपमानजनक टिप्पणी, बाजार पर्यवेक्षक निलंबित, शिमला हेडक्वार्टर में लगी ड्यूटी
संवाद न्यूज एजेंसी, चंबा।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 29 Dec 2025 05:54 PM IST
सार
बाजार पर्यवेक्षक अजय नाथ को कृषि एवं विपणन बोर्ड के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर अपमानजनक बयान और टिप्पणी करने पर निलंबित कर दिया गया है। जब तक इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती और सरकार कोई फैसला नहीं ले लेती। तब तक उन्हें शिमला हेडक्वार्टर में ही सेवाएं देनी पड़ेंगी। जानें मामला...
विज्ञापन
सीओ निलंबित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कृषि एवं विपणन बोर्ड के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर अपमानजनक बयान और टिप्पणी करने पर बाजार पर्यवेक्षक अजय नाथ को निलंबित कर दिया गया है। जब तक वह निलंबित रहेंगे, तब उन्हें एपीएमसी हेडक्वार्टर शिमला में तैनात किया गया है। वेतन के रूप में उन्हें इस अवधि के दौरान सिर्फ जीवनयापन करने के लिए गुजारा भत्ता दिया जाएगा।
Trending Videos
जब तक इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती और सरकार कोई फैसला नहीं ले लेती। तब तक उन्हें शिमला हेडक्वार्टर में ही सेवाएं देनी पड़ेंगी। उनका निलंबन सर्विस कंडक्ट नियम के तहत किया गया है। जिस व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्होंने यह टिप्पणी की है, उससे जिला मार्केट के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी भी जुड़े हैं। इसके चलते उनका इस प्रकार से टिप्पणी करना ठीक नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यही वजह रही कि मार्केटिंग बोर्ड के एमडी हेमिस नेगी ने उनके निलंबन के आदेश जारी किए। इस कार्रवाई के बाद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। उधर, जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष ललित ठाकुर ने बताया कि अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर अपमानजक टिप्पणी करने के लिए बाजार पर्यवेक्षक को एमडी ने निलंबित किया गया है। इसको लेकर उनसे जवाब भी मांगा गया है।