सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal News Tibetan Buddhism spiritual leader Dalai Lama said my successor will be born outside China

Himachal News: तिब्बती बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा बोले- मेरा उत्तराधिकारी चीन के बाहर पैदा होगा

संवाद न्यूज एजेंसी, मैक्लोडगंज। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 11 Mar 2025 10:08 PM IST
विज्ञापन
सार

अपनी पुस्तक में पहली बार दलाई लामा ने स्पष्ट किया है कि उनके उत्तराधिकारी का जन्म स्वतंत्र दुनिया में होगा, जिसे वे चीन से बाहर बताते हैं।

Himachal News Tibetan Buddhism spiritual leader Dalai Lama said my successor will be born outside China
दलाई लामा - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार
Follow Us

तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने अपनी एक नई किताब में दावा किया है कि उनका उत्तराधिकारी चीन के बाहर आजाद दुनिया में जन्म लेगा। करीब छह दशक पहले चीन छोड़कर भारत में शरण लेने वाले दलाई लामा की इस किताब वॉयस ऑफ द वॉयसलेस का मंगलवार को लाेकार्पण किया गया। इसके साथ ही हिमालयी क्षेत्र तिब्बत पर नियंत्रण को लेकर चीन के साथ उनकी तनातनी एक बार फिर बढ़ गई है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने इस किताब के बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि दलाई लामा एक राजनीतिक निर्वासित हैं और उन्हें तिब्बतियों के प्रतिनिधित्व का कोई अधिकार नहीं है। चीन इस पर जोर देता है कि उनके उत्तराधिकारी का चयन वही करेगा। दूसरी तरफ, दलाई लामा का कहना है कि चीन के चुने किसी भी उत्तराधिकारी को सम्मान प्राप्त नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


दलाई लामा ने पूर्व में कहा था कि आध्यात्मिक नेताओं की परंपरा उनके साथ ही समाप्त हो सकती है, लेकिन अपनी किताब में स्पष्ट किया है कि उनके उत्तराधिकारी का जन्म चीन से बाहर होगा। उन्होंने लिखा है, चूंकि पुनर्जन्म का उद्देश्य पूर्ववर्ती के कार्य को आगे बढ़ाना है, इसलिए नए दलाई लामा का जन्म स्वतंत्र दुनिया में होगा, ताकि दलाई लामा का पारंपरिक मिशन जारी रही। इसमें सार्वभौमिक करुणा की आवाज बनना, तिब्बती बौद्ध धर्म का आध्यात्मिक नेता और तिब्बती लोगों की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने वाले तिब्बत का प्रतीक बनना आदि शामिल है।
 

पुनर्जन्म में विश्वास रखती है तिब्बती परंपरा
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा (89) ने दिसंबर में कहा था कि वह 110 साल की उम्र तक जीवित रह सकते हैं। तिब्बती परंपरा में माना जाता है कि एक वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु की आत्मा उसकी मृत्यु के बाद एक बच्चे के शरीर में पुनर्जन्म लेती है। वर्तमान दलाई लामा की पहचान उनके पूर्ववर्ती के पुनर्जन्म के रूप में की गई थी, जब वे दो वर्ष के थे। दलाई लामा का कहना है कि जुलाई में 90वें जन्मदिन के आसपास वह अपने उत्तराधिकार के बारे में विवरण जारी करेंगे। उनकी मातृभूमि दमनकारी कम्युनिस्ट चीनी शासन की चपेट में है और तिब्बती लोगों की स्वतंत्रता के लिए अभियान उनकी मृत्यु के बाद भी जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed