सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Scholarships of 12292 students stuck due to lack of Aadhaar seeding

Himachal : आधार सीडिंग न होने से अटकी 12,292 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, केंद्र सरकार ने दिसंबर तक दी मोहलत

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 19 Sep 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश के हजारों अनुसूचित जाति विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि आधार सीडिंग नहीं होने के चलते अटक गई है। केंद्र सरकार ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार और शैक्षणिक संस्थानों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लंबित मामलों का निपटारा निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Scholarships of 12292 students stuck due to lack of Aadhaar seeding
शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के 12,292 अनुसूचित जाति विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि आधार सीडिंग नहीं होने के चलते अटक गई है। बैंक खातों से आधार नंबर नहीं जुड़ने के चलते छात्रवृत्ति राशि विद्यार्थियों तक नहीं पहुंच पाई है। केंद्र सरकार ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार और शैक्षणिक संस्थानों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लंबित मामलों का निपटारा निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए। इसके लिए अब दिसंबर 2025 तक का समय दिया है।

loader


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने 12 सितंबर 2025 को पत्र जारी कर राज्यों को चेताया कि कई विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति सिर्फ इसलिए अटकी हुई है क्योंकि उनके बैंक खातों को अब तक आधार से लिंक नहीं किया गया। हिमाचल में स्थिति खास तौर पर चिंताजनक है। यहां तीन शैक्षणिक सत्रों के हजारों विद्यार्थी प्रभावित हैं। केंद्रीय प्रायोजित प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में साल 2022-23 के लिए 3211, 2023-24 के लिए 3178 और 2024-25 के लिए 882 विद्यार्थियों को यह राशि जारी नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्रीय प्रायोजित पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में साल 2022-23 के लिए 1771, 2023-24 के लिए 1378 और 2024-25 के लिए 1872 विद्यार्थियों को धनराशि बैंक खातों में नहीं दी गई है। इन सभी छात्रों के आवेदन संस्थागत और राज्य स्तर पर पहले ही सत्यापित हो चुके हैं, लेकिन आधार सीडिंग न होने के कारण राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार पहले छात्रों को राज्यांश का भुगतान सुनिश्चित करे और यह डेटा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इसके बाद ही केंद्रांश जारी किया जाएगा। इसके लिए कट-ऑफ तिथियां भी तय कर दी गई है। 2022-23 के मामलों के लिए 31 अक्तूबर 2025, 2023-24 के लिए 30 नवंबर और 2024-25 के लिए 31 दिसंबर 2025 की तारीख तय की गई है।

निदेशालय ने विवि, कॉलेजों और स्कूलों को जारी किए निर्देश
उच्च शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश जारी किए हैं कि वे तत्काल आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी करवाएं। यदि विद्यार्थी, उनके अभिभावक या संस्थान निर्धारित समय सीमा से कम-से-कम 20 दिन पहले आधार सीडिंग पूरी नहीं करते, तो छात्रवृत्ति राशि स्थानांतरित न होने की स्थिति में इसकी जिम्मेदारी विभाग की नहीं होगी। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि यह अंतिम अवसर है। सभी छात्र, अभिभावक और शैक्षणिक संस्थान समय रहते अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed