सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Tourism Government hotels will offer up to 40% discount from November 1st HPTDC

Himachal Tourism: सरकारी होटलों में एक नवंबर से 40 फीसदी तक मिलेगी छूट, HPTDC ने जारी किया विंटर डिस्काउंट

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 23 Oct 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने इस अवधि के लिए विंटर डिस्काउंट जारी कर दिया है। प्रदेश के 44 सरकारी होटलों में एक नवंबर से 20 दिसंबर तक कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी छूट मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Tourism Government hotels will offer up to 40% discount from November 1st HPTDC
पीटरहॉफ शिमला। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के 44 सरकारी होटलों में एक नवंबर से 20 दिसंबर तक कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी छूट मिलेगी। राज्य पर्यटन विकास निगम ने इस अवधि के लिए विंटर डिस्काउंट जारी कर दिया है। लवी और रेणुका मेले में रामपुर में 11 से 15 नवंबर और रेणुका में एक से पांच नवंबर तक डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा।

Trending Videos


प्रदेश के चार होटलों मनाली लॉग हट, एप्पल ब्लासम फागू, पैलेस होटल चायल और कसौली के न्यू रॉस काॅमन होटल में 40 फीसदी तक कमरे सस्ते मिलेंगे। इसके अलावा 30 होटलों में 20 फीसदी, दो में 25 और आठ में 30 फीसदी विंटर डिस्काउंट लागू होगा। 21 दिसंबर से सभी होटलों में सामान्य किराया फिर से लागू होगा। निगम के महाप्रबंधक की ओर से इस बाबत सभी होटल प्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पर्यटन विकास निगम ने सर्दियों में पर्यटकों को लुभाने के लिए इस खास ऑफर की घोषणा की है। सर्दियों के दौरान प्रदेश में आने वाले सैलानियों की अच्छी आमद रहती है। इस ऑफर से घरेलू पर्यटन को और बल मिलने की उम्मीद है। पर्यटन निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना ऑफ सीजन में पर्यटकों को राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए प्रेरित करेगी। सर्दियों में मनाली, कुफरी, फागू, चायल, कसौली और नारकंडा बर्फबारी के आकर्षण के केंद्र बन जाते हैं। ऐसे में रियायती दरों पर होटल बुकिंग से राज्य की पर्यटन आमदनी में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

इन होटलों में 20 फीसदी डिस्काउंट
हमीरपुर के होटल हमीर, सुंदरनगर के सुकेत, रोहड़़ू के चांशल, नूरपुर के होटल नूपुर, चंबा के इरावती, दाड़लाघाट के बाघल, ज्वालामुखी के होटल ज्वालाजी, स्वारघाट के हिलटॉप, बुशहर रिजेंसी रामपुर, धर्मशाला के कुनाल, परवाणू के शिवालिक, पांवटा साहिब के यमुना, पौंग डैम के कैंपिंग साइट, खड़ापत्थर के गिरिगंगा, चामुंडा के यात्री निवास, कसौली के ओल्ड रॉस काॅमन, सराहन के श्रीखंड, जोगिंद्रनगर के ऊहल, मैंकलोड़गंज के भागसू, कुल्लू के सरवरी, शिमला के पीटरहॉफ, मैक्लोडगंज के क्लब हाउस, राजगढ़ के टूरिस्ट इन, भरमौर के गौरीकुंड, केलांग के चंद्रभागा, मनाली के कुंजुम, नारकंडा के हाटू, डलहौजी के गीतांजलि, क्यारीघाट के मेघदूत और डलहौजी के मणिमहेश होटल में 20 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।

होटल हॉलीडे हाेम, रेणुका जी होटल में 25 फीसदी छूट
शिमला के होटल हॉलीडे होम, रेणुका के रेणुका जी होटल में 25 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। भरवाईं के चिंतपूर्णी हाइटस, पालमपुर के न्यूगल, बिलासपुर के लेक व्यू, पालमपुर के टी बड, धर्मशाला के होटल धौलाधार, बड़ोग के पाइनवुड, चायल के पैलेस होटल एनएक्ससी और नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड होटल में कमरों की बुकिंग पर 30 फीसदी तक छूट मिलेगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed