सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Travel on Manali-Leh route will now be safer Defense Minister will virtually inaugurate four projects

हिमाचल: मनाली-लेह मार्ग पर सफर होगा अब और सुरक्षित, रक्षा मंत्री करेंगे चार परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन

अशोक राणा, केलांग (लाहौल-स्पीति)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 04 Dec 2025 05:00 AM IST
सार

हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर सीमा सड़क संगठन के प्रोजेक्ट दीपक के तहत तैयार की गई चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन 7 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअली करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Himachal Travel on Manali-Leh route will now be safer Defense Minister will virtually inaugurate four projects
मनाली लेह सामरिक सड़क पर उद्घाटन के लिए तैयार पुल। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर अब सेना के भारी-भरकम वाहनों और पर्यटकों की आवाजाही पहले से कहीं अधिक आसान और सुरक्षित हो जाएगी। सीमा सड़क संगठन के प्रोजेक्ट दीपक के तहत तैयार की गई चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन 7 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअली करेंगे। 

Trending Videos


बीआरओ ने इन चार परियोजनाओं पर लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इनमें 70 मीटर लंबा शोगटोंग पुल, जिंगजिंगबर में दो मल्टी-सेल बॉक्स पुल और कीलिंग सराय में 60 मीटर लंबा यूनम ब्रिज शामिल है। सभी पुल हर मौसम में भारी वाहनों की आवाजाही सक्षम बनाने के दृष्टिगत अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रोजेक्ट दीपक के कमांडर कर्नल गौरव बंगारू ने बताया कि 7 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देशभर की 125 नई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिनमें बीआरओ दीपक प्रोजेक्ट की यह चार सामरिक परियोजनाएं भी शामिल हैं। इन पुलों के बन जाने से मनाली-लेह मार्ग पर वर्षों से मौजूद एवलांच जोन, उफनते नालों और कंकरीट रहित रास्तों की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। पहले वाहनों को कच्चे नालों और पत्थरों के बीच से गुजरने की मजबूरी रहती थी, जिससे सेना के काफिलों और आम यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इन नए ब्रिजों के माध्यम से मौसम की चुनौतियों के बावजूद मार्ग अधिक विश्वसनीय, सुगम और सुरक्षित हो जाएगा।

पर्यटक भी इस हाई-एल्टीट्यूड हाईवे पर पहले से बेहतर अनुभव के साथ सफर कर सकेंगे। बीआरओ ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और उम्मीद है कि इन परियोजनाओं के शुरू होते ही सामरिक दृष्टि से अहम मनाली-लेह मार्ग पर यातायात व्यवस्था मजबूत होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed