सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Himachal Assembly Session: Mukesh said – Lump sum budget cannot be released for sewerage schemes

हिमाचल विधानसभा सत्र: मुकेश बोले- सीवरेज योजनाओं को जारी नहीं हो सकता एकमुश्त बजट

अमर उजाला ब्यूरो, तपोवन (धर्मशाला)। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 04 Dec 2025 05:42 PM IST
सार

 उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीवरेज योजनाओं को एकमुश्त बजट जारी नहीं हो सकता। नाबार्ड के तहत विधायक प्राथमिकता में ऐसे निर्माण शामिल करने चाहिए।

विज्ञापन
Himachal Assembly Session: Mukesh said – Lump sum budget cannot be released for sewerage schemes
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीवरेज योजनाओं को एकमुश्त बजट जारी नहीं हो सकता। नाबार्ड के तहत विधायक प्राथमिकता में ऐसे निर्माण शामिल करने चाहिए। राज्य के कोष पर विधायक निर्भर ना रहें। धीरे-धीरे पैसा जारी होने के कारण 15-20 साल में काम पूरे हो रहे हैं। वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक केवल सिंह पठानिया, सतपाल सिंह सत्ती और बलवीर वर्मा ने सीवरेज योजनाओं के लिए बजट न मिलने का मामला उठाया।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार से उदार वित्तीय सहायता मिली तो अगले बजट में प्रावधान किए जा सकते हैं।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि ऊना के पीजीआई सेंटर के लिए पर्यावरण मंजूरी हमारी सरकार ने दिलाई है। जो भी केंद्र सरकार की योजनाएं हैं, उनमें हमसे कमिटमेंट ली जाती है कि आपको तभी पैसा दिया जाएगा, जब आप इन-इन चीजों के लिए पैसा जमा करवाएंगे। पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के लिए 30 करोड़ रुपये फाॅरेस्ट काे, 15 करोड़ पानी और 10 करोड़ रुपये और देंगे। केंद्र सरकार कुल खर्चा करती है 80 करोड़ रुपये, उसमें से 50 प्रतिशत राज्य का चला जाता है। वहां सीवरेज के लिए एक करोड़ रुपये दे दिए हैं। इससे पूर्व मुकेश कहा कि प्रदेश में 742 करोड़ की लागत से बनने वाली सीवरेज योजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास इतना अधिक बजट नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे में भाजपा विधायकों को केंद्र सरकार से पैसा मंजूर करवाना चाहिए। सीवरेज की योजनाओं को राज्य के खाते में नहीं डालना चाहिए। नाबार्ड के माध्यम से योजनाओं की फंडिंग करनी चाहिए। इससे पूर्व भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना के पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का पूरा काम हो गया है। सिर्फ सीवरेज कनेक्शन न होने से सुविधा शुरू नहीं हो पा रही है। विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि चौपाल और नेरवा के लिए डीपीआर तैयार है। बजट जारी नहीं होने से काम बंद पड़ा है। विधायक जनकराज ने कहा कि भरमौर में सड़कें खोद दी गईं, लेकिन सीवरेज की पाइपें नहीं बिछाई गई। जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं में ठेकेदारों को पहले पाइपें खरीदने का अधिकार पूर्व सरकार के समय से दिया गया है। ऊना के पीजीआई सेंटर के लिए 3.55 करोड़ रुपये जारी करने के लिए मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed