{"_id":"69318d1d9a769c71900059b0","slug":"hrtc-buses-weekly-washing-himachal-roadways-advertisement-rules-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: परिवहन निगम की बसें होगी चकाचक, सरकारी और गैर सरकारी विज्ञापन लगाने के नियम होंगे तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: परिवहन निगम की बसें होगी चकाचक, सरकारी और गैर सरकारी विज्ञापन लगाने के नियम होंगे तय
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 04 Dec 2025 07:01 PM IST
विज्ञापन
एचआरटीसी बस (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें चकाचक होगी। सप्ताह में एक बार बस की धुलाई होगी। बसों पर विज्ञापन भी मर्जी से नहीं लगेंगे। इसके लिए भी बस में बॉडी में स्पेशल स्थान चयनित होगा।
Trending Videos
वर्तमान में परिवहन निगम की बसों में हर कहीं विज्ञापन लगाए जा रहे हैं। इनका साइज ज्यादा होने से बसें इन विज्ञापनों से ढक रही हैं। दिल्ली ट्रांसपोर्ट की बसों में विज्ञापन का साइज तय हैं। इन बसों को बड़े विज्ञापन नहीं लगाए जा सकते हैं। अब परिवहन निगम ने भी विज्ञापन लगाने के लिए बसों के टायर टू टायर विज्ञापन लगाने का फैसला लिया है। चालक की साइड पर कोई विज्ञापन नहीं होगा। वहीं बस के पीछे भी नंबर और डिक्की के बीच की जगह पर विज्ञापन रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पथ परिवहन निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। निगम की एक बस एक करोड़ रुपये से ज्यादा की है। बसों को साफ-सुथरा रखा जाएगा। चालकों और परिचालकों की इस बारे जिम्मेवारी तय की जाएगी। अगर बस देखने में खराब नजर आती है तो इसको लेकर भी चालक-परिचालकों से पूछा जाएगा।