सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   himachal weather rain alert in seven districts on Sunday Know the full update

Himachal Weather : हिमाचल में तबाही की बारिश, सुजानपुर में नाले में बही कार, जानें पूरा अपडेट विस्तार से

अमर उजाला ब्यूरो/संवाद/शिमला/धर्मशाला/बिलासपुर। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 14 Sep 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Himachal Rain : हिमाचल प्रदेश में रविवार को सात जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 

himachal weather rain alert in seven districts on Sunday Know the full update
सुजानपुर में घरों में घुसा मलबा। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बीच शुक्रवार देर रात को बिलासपुर जिले की उपतहसील नम्होल के गुतराहण गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। पानी के साथ भारी मात्रा में आए मलबे ने नम्होल-डाबर संपर्क सड़क पर खड़े सात वाहनों को भी चपेट में ले लिया। मलबा खेतों में भर जाने से किसानों की खड़ी फसलें तबाह हो गईं हैं।

loader
Trending Videos

मंडी के धर्मपुर में सरसकान पंचायत के रौह और सापड़ी गांव में शुक्रवार रात भारी भूस्खलन से करीब आठ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें रह रहे लोग घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। कई मकानों को खाली करवा दिया गया है। तीस परिवार प्रभावित हुए हैं। कई परिवारों ने पूरी रात पड़ोसियों के घरों में शरण लेकर बिताई। चंबा जिले के भटियात में भारी बारिश के चलते घटासनी, परछोड़ और नैनीखड्ड पंचायत में 23 घरों में मलबा घुस गया। सात गोशालाओं को क्षति पहुंची है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

चार मवेशियों की दबने से मौत हो गई। लाहड़ू पेट्रोल पंप में भी मलबा घुस गया। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर तुन्नूहट्टी, लाहरा, केरू पहाड़ समेत जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। पेड़ गिरने से 11 घंटों तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। कुल्लू के दुआड़ा नाले में लकड़ियां एकत्रित करने गया एक युवक बह गया है। लोअर दुआड़ा के बंटी का अभी तक कोई पता नहीं चला है। 

हमीरपुर जिले के भोरंज में भी आधी रात को बारिश ने भारी तबाही मचाई। भारी बारिश में करीब 15 मकान और आठ गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पपलाह पंचायत के कोट मसंदा गांव में स्लेटनुमा घर गिरने से दो लोग दब गए। हालांकि, इन्हें बचा लिया गया। भारी बारिश-भूस्खलन के चलते तीन नेशनल हाईवे समेत 558 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इसके साथ ही 267 ट्रांसफार्मर और 317 पेयजल योजनाएं ठप होने से कई इलाकों में बिजली-पानी का संकट हो गया है। भारी बारिश के चलते घुमारवीं की सीर खड्ड समेत प्रदेश में कई नदी-नाले उफान पर हैं। 

जोगिंद्रनगर उपमंडल की पिपली पंचायत में भूस्खलन की दहशत से प्रभावित परिवारों का पलायन शुरू हो गया है। शनिवार को मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य के चलते सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान पंडोह से कुल्लू की ओर जाने वाले वाहनों को कैंची मोड़ और 9 मील में सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। कुल्लू में औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। कांगड़ा के शाहपुर के बनोई में बारिश के बीच फिर भूस्खलन हो गया, जिसके कारण पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे बाधित हो गया। उधर, शिमला जिले के ठियोग उपमंडल के तहत छैला–पराला–सैंज सड़क भारी भूस्खलन के चलते करीब चार घंटे बंद रही।

सात जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को सात जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार से 17 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, इस दौरान कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। शनिवार को भी धर्मशाला समेत प्रदेश के कई इलाकों को झमाझम बारिश हुई है। 

मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, नाले में बही कार, जगह-जगह बंद हुए रास्ते
सुजानपुर में शनिवार से हुई मूसलाधार लगातार बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है। रात भर बारिश के चलते लोगों ने जागकर रात गुजारी है। लोगों के घरों में जहां मलबा भर गया है वहीं रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। पंचायत खैरी में किशोरी लाल के घर पूरी तरह से मलबे और पत्थरों से भर जाने के कारण घर का जरूरी सामान खराब हो गया है। गांव बगलू में चुन्नीलाल, जोगिंदर, तथा रेखा के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। घरों में पानी भर गया सचूही में डगा बह जाने से मुख्य सड़क की आवाजाही बंद हो गई है। विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर पलाही गांव में एक कार पानी के बहाव में बहकर डंगे से लटक गई जिसे जेसीबी की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। लगातार बारिश से नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। उपमंडल अधिकारी नागरिक विकास शुक्ला ने बताया कि नुकसान की सूचना मिलने पर राजस्व अधिकारियों मौके पर जा रहे हैं और स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed