सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himcare will provide free treatment at Tata Memorial Cancer Hospital and GMCH Chandigarh as well

Himcare Card: टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल और जीएमसीएच चंडीगढ़ में भी हिमकेयर में होगा निशुल्क इलाज, जानें

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 08 Jul 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए राहत की बात है। बता दें कि अब पीजीआई चंडीगढ़ के साथ ही टाटा मेमोरियल होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर न्यू चंडीगढ़ और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंडीगढ़ (जीएमसीएच) सेक्टर 32 में भी निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। कैसे? पढ़ें पूरी खबर...

Himcare will provide free treatment at Tata Memorial Cancer Hospital and GMCH Chandigarh as well
हिमकेयर कार्ड(सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के हिमकेयर कार्ड धारक अब पीजीआई चंडीगढ़ के साथ ही टाटा मेमोरियल होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर न्यू चंडीगढ़ और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंडीगढ़ (जीएमसीएच) सेक्टर 32 में भी निशुल्क इलाज करवा सकेंगे।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में पूरे माह पोर्टल खुला रहेगा। बीपीएल, मनरेगा, रेहड़ी-फड़ी वालों, अनाथों और कैदियों सहित अन्य श्रेणियों के हिमकेयर कार्ड निःशुल्क बनेंगे। एकल महिलाओं, अनुबंध-आउटसोर्स कर्मी, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगजनों, मिड-डे-मील वर्करों, अंशकालिक श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को हिमकेयर कार्ड बनाने के 365 रुपये चुकाने होंगे। अन्य पात्र लोग 1,000 रुपये चुका कर हिमकेयर कार्ड बना सकेंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रदेश में चल रहे सभी निजी संस्थानों में हिमकेयर योजना के तहत डायलिसिस सेवाएं निःशुल्क दी जाएंगी। यदि लाभार्थी समय पर कार्ड का नवीनीकरण करवाने में विफल रहता है और उसका कार्ड समाप्त हो जाता है। नई नीति के अनुसार समाप्त हो चुके कार्ड का नवीनीकरण भी मार्च, जून, सितम्बर और दिसंबर में किया जा सकेगा।

इस महीने खुला पोर्टल, कभी भी बनाएं हिमकेयर कार्ड
पोर्टल जुलाई माह के खोल दिया गया है और लोग इस महीने कभी भी हिमकेयर कार्ड बना सकते हैं। प्रदेश में 5.26 लाख हिमकेयर कार्ड धारक परिवार हैं। इस कार्ड के तहत एक परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों को कवर किया जाता है। हिमकेयर योजना के तहत कुल 3,227 बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाता है।

क्या है हिमकेयर कार्ड?
हिमकेयर कार्ड हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना (HIMCARE) के तहत प्रदान किया जाने वाला एक स्वास्थ्य बीमा कार्ड है। यह योजना 1 जनवरी 2019 से लागू की गई थी और इसका उद्देश्य उन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है जो आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं हैं। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त कैशलेस इलाज सरकारी और पंजीकृत निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed