सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HP Congress President Vinay Kumar said more than 2500 workers from state will participate in Delhi mega rally

Himachal Congress: विनय कुमार बोले- दिल्ली महारैली में प्रदेश से 2500 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 08 Dec 2025 07:21 PM IST
सार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने सोमवार को ओक ओवर शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ 11 दिसंबर को मंडी में जन संकल्प सम्मेलन और 14 दिसंबर को नई दिल्ली में वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैली के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। 

विज्ञापन
HP Congress President Vinay Kumar said more than 2500 workers from state will participate in Delhi mega rally
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस की महारैली में प्रदेश से पार्टी नेताओं के साथ 2500 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने सोमवार को ओक ओवर शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ 11 दिसंबर को मंडी में जन संकल्प सम्मेलन और 14 दिसंबर को नई दिल्ली में वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैली के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। विनय कुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसदों, सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, पीसीसी के सभी पूर्व पदाधिकारियों जिला, ब्लॉकों के सभी पूर्व पदाधिकारियों को इन दोनों कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा। उन्होंने पार्टी की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को ले जाने व लाने के लिए पार्टी प्रबंधों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी।

Trending Videos

मंडी में जन संकल्प सम्मेलन में 12 से 15 हजार लोग शामिल होंगे
विनय कुमार ने कहा कि आपदा के बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और जनकल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को मंडी में जन संकल्प सम्मेलन में प्रदेश सरकार अपनी तीन साल की उपलब्धियों और आगामी विजन को लेकर जनता के बीच जा रही है। इसमें लगभग 12 से 15 हजार लोग शामिल होंगे। एक सवाल के जवाब में विनय कुमार ने कहा कि जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां कांग्रेस आलाकमान करेगा। इसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष भी बना दिए जाएंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

नई दिल्ली में होने वाली महारैली के लिए कमेटियां बनाईं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने 14 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली महारैली के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया है। हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा को इन सब कमेटियों का समन्वयक बनाया गया है। मोबेलाइजेशन कमेटी में विधायक संजय अवस्थी, भवानी सिंह पठानिया, राम कुमार चौधरी, हरदीप सिंह बावा, हरीश जनारथा, नीरज नैयर और अजय सोलंकी शामिल हैं। दिल्ली में रिसेप्शन कमेटी में विधायक आशीष बुटेल को संयोजक, अमित भरमौरी, विनोद जिंटा व विकास कालटा को सदस्य नामित किया गया है। फूड कमेटी में विधायक केवल सिंह पठानिया को संयोजक, विधायक विवेक शर्मा के अतिरिक्त अमित नंदा व दिलदार अली भट्ट को सदस्य नामित किया गया है। परिवहन कमेटी में परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा को संयोजक जबकि रणजीत सिंह राणा, मनमोहन कटोच, धर्मेंद्र धामी व प्रदीप सूर्या को कमेटी का सदस्य नामित किया गया हैं।
 

सोशल मीडिया विभाग, अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों से मंत्रणा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में सोमवार को पार्टी के मीडिया, सोशल मीडिया विभाग और अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी के प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाने की रणनीति पर मंथन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed