{"_id":"68a87ae153da3a6f300e9731","slug":"jairam-thakur-said-it-is-shameless-for-those-who-grab-power-with-false-guarantees-to-talk-about-vote-theft-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jairam Thakur : नेता विपक्ष बोले- झूठी गारंटियों से सत्ता हथियाना वालों के मुंह से वोट चोरी की बात बेशर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jairam Thakur : नेता विपक्ष बोले- झूठी गारंटियों से सत्ता हथियाना वालों के मुंह से वोट चोरी की बात बेशर्मी
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 22 Aug 2025 07:43 PM IST
सार
Jairam Thakur : नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार ने झूठी गारंटियों से हिमाचल में वोट की चोरी कर सत्ता हथियाई है। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में वोट चोरी और जनादेश हथियाने की दोषी कांग्रेस है। प्रदेश में सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार ने झूठी गारंटियों से हिमाचल में वोट की चोरी कर सत्ता हथियाई है। कांग्रेस सरकार को प्रदेश के लोगों के साथ किए गए इस छल के लिए माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस के नेताओं की ओर से वोट चोरी की बात करना अपनी बेशर्मी प्रदर्शित करने जैसा है।
Trending Videos
शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की हिमाचल प्रभारी के सामने पार्टी की असलियत सामने आ गई। कांग्रेस के नेताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस शक्ति प्रदर्शन को देखें और स्वयं गिन लें कि हिमाचल में कांग्रेस कितने धड़ों में बंटी हुई है। झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाना, झूठे वादे कर लोगों का वोट ले लेना और सरकार बनने के बाद अपनी गारंटियों से साफ मुकर जाना वोटों की चोरी होती है। यही जनादेश हथियाना होता है और कांग्रेस इसमें मास्टर है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वोट चोरी का ज्वलंत उदाहरण है। जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े–बड़े नेताओं ने खुलेआम आकर दस गारंटियां दीं। उसके बाद पहली कैबिनेट में ही से गारंटियों को लागू करने की कसमें खाते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जयराम ठाकुर ने कहा कि गारंटियों को पूरा न कर उनके आज के तर्क और बयान सुनकर तरस आता है कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाला व्यक्ति इतना बड़ा झूठ कैसे बोल सकता है। कांग्रेस के नेता, मुख्यमंत्री और मंत्री कई दफा अपनी ही गारंटियों से मुंह मोड़ चुके हैं। मुख्यमंत्री ने तो सदन के भीतर ही कह दिया था कि हमने एक लाख सरकारी रोजगार पहली कैबिनेट में देने का कोई वादा ही नहीं किया था।