{"_id":"691b138da3edc15aff001dc8","slug":"jairam-thakur-said-the-government-is-increasing-corruption-in-the-name-of-ayah-helper-recruitment-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jairam Thakur: नेता विपक्ष जयराम ठाकुर बोले- आया हेल्पर भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ा रही सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jairam Thakur: नेता विपक्ष जयराम ठाकुर बोले- आया हेल्पर भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ा रही सरकार
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:52 PM IST
सार
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आया हेल्पर भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है।
विज्ञापन
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश सरकार आया हेल्पर भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है। भर्ती प्रक्रिया में न नियम स्पष्ट हैं और न ही किसी तरह का कानून। सरकार के इशारे पर नियुक्तियां करने का दबाव बनाया जा रहा है। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लगाया।
Trending Videos
जयराम ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनावों से पहले भर्ती कर सरकार चहेतों को लाभ पहुंचाकर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में प्रदेश के 6202 प्री-प्राइमरी स्कूलों में आया हेल्पर के पद निकाले हैं। चयनित कर्मियों को लगभग 3800 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसमें 90 फीसदी हिस्सेदारी केंद्र सरकार और 10 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जयराम का आरोप है कि सरकार इस योजना को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने की तैयारी में है। आउटसोर्स प्रणाली के तहत की जा रही भर्ती में यह स्पष्ट नहीं है कि चयन के मानदंड क्या होंगे। किस आधार पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा और किसे नहीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि दिशा-निर्देश स्पष्ट न रखने के पीछे सरकार की मंशा सिर्फ यही है कि अपनी पसंद की आउटसोर्स एजेंसियों को लाभ दिया जाए और पंचायत चुनावों को प्रभावित किया जाए।