{"_id":"691b07b9a56866f4e906d5ea","slug":"himachal-bear-mouth-stuck-in-a-canister-video-emerges-from-manimahesh-kailash-lake-rescue-team-dispatched-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश: कनस्तर में फंसा भालू का मुंह, मणिमहेश कैलाश झील से सामने आया वीडियो; रेस्क्यू टीम रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल प्रदेश: कनस्तर में फंसा भालू का मुंह, मणिमहेश कैलाश झील से सामने आया वीडियो; रेस्क्यू टीम रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, चंबा।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:03 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में मणिमहेश कैलाश झील से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भालू का सिर कनस्तर में फंसा दिखाई देता है। पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...
विज्ञापन
कनस्तर में फंसा भालू का सिर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में स्थित लगभग 15,000 फीट ऊंचाई पर मणिमहेश कैलाश झील से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक भालू के मुंह में कनस्तर में फंसा दिखाई देता है, जिससे वह बेचैन नजर आ रहा है।
Trending Videos
स्थानीय लोग मौके पर कनस्तर को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भालू के डर से वे सतर्क बने हुए हैं। स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने भालू की मदद के लिए रेस्क्यू टीम भेज दी है। मणिमहेश झील तक पहुंचना बेहद कठिन है। भरमौर से 62 किलोमीटर के सफर, तंग सड़क और 13 किलोमीटर के चुनौतीपूर्ण ट्रेक को पार करना पड़ता है। इस समय झील क्षेत्र का तापमान भी माइनस में है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन