{"_id":"6914e6b802f41f9efd0e6f16","slug":"a-magnificent-park-will-be-built-in-khildu-of-palampur-kangra-news-c-95-1-ssml1019-205522-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: पालमपुर के खिलडु में बनेगा शानदार पार्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: पालमपुर के खिलडु में बनेगा शानदार पार्क
विज्ञापन
विज्ञापन
पालमपुर (कांगड़ा)। लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम पालमपुर की हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के खिलडु (घुग्घर) वार्ड में पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क दर्शकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगा। पार्क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए नगर निगम ने बजट का प्रावधान कर दिया है। धौलाधार की पहाड़ियों के सामने बनने वाला यह पार्क प्राकृतिक रूप से भी सुशोभित होगा जो लोगों की सेहत को भी तरोताजा रखेगा। पार्क में खेलने की भी सुविधा होगी। जबकि यहां पर फूल, बैठने के लिए बेंच, शानदार कुर्सियां भी लगाई जाएंगी। पार्क बनने से जहां बच्चों के लिए खेलने की सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर लोगों को सुबह शाम सैर करने में आनंद आएगा। पार्क के लिए नगर निगम ने 12 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया है।
सहायक आयुक्त नगर निगम पालमपुर विकास शर्मा ने कहा कि पालमपुर नगर निगम के खिलडु (घुग्घर) वार्ड में सुंदर पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने अपने बजट में बारह लाख लाख बजट का प्रावधान किया है।
लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम पालमपुर के खिलडु (घुग्घर) वार्ड में पार्क बनाया जाएगा जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। नगर निगम ने पार्क का काम शुरू कर दिया है। इसमें बच्चों को भी खेलने की सुविधा होगी।
-गोपाल नाग, महापौर नगर निगम पालमपुर
Trending Videos
सहायक आयुक्त नगर निगम पालमपुर विकास शर्मा ने कहा कि पालमपुर नगर निगम के खिलडु (घुग्घर) वार्ड में सुंदर पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने अपने बजट में बारह लाख लाख बजट का प्रावधान किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम पालमपुर के खिलडु (घुग्घर) वार्ड में पार्क बनाया जाएगा जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। नगर निगम ने पार्क का काम शुरू कर दिया है। इसमें बच्चों को भी खेलने की सुविधा होगी।
-गोपाल नाग, महापौर नगर निगम पालमपुर