{"_id":"68c6c43a80d9b1cb610169cb","slug":"cowshed-collapsed-due-to-rain-in-mangal-house-also-in-danger-kangra-news-c-95-1-ssml1021-195701-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: मुंगल में बारिश से गोशाला ढही, मकान को भी खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: मुंगल में बारिश से गोशाला ढही, मकान को भी खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 15 Sep 2025 07:03 AM IST
विज्ञापन

मुंगल गांव बारिश से ढही गोशाला। -स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
चढ़ियार (कांगड़ा)। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से उप तहसील चढ़ियार के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंगल में 84 वर्षीय लीला देवी की गोशाला गत रात्रि पूरी तरह ढह गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अचानक हुई आवाजों के कारण उन्होंने गाय, भेड़ और बकरियों को तुरंत बाहर निकाल लिया, जिससे जान-माल का नुकसान टल गया।
हालांकि, जीवन भर की कमाई से बनाई गई गोशाला तहस-नहस हो गई है और घर भी खतरे में है। लीला देवी का परिवार बेहद गरीब है और किसी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से आर्थिक मदद की तत्काल मांग की है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि घर के पास के रास्ते की मरम्मत नहीं होने के कारण बारिश का पानी सीधे घर की ओर बह रहा है। पंचायत को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
रविवार को पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पटवारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।

Trending Videos
हालांकि, जीवन भर की कमाई से बनाई गई गोशाला तहस-नहस हो गई है और घर भी खतरे में है। लीला देवी का परिवार बेहद गरीब है और किसी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से आर्थिक मदद की तत्काल मांग की है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि घर के पास के रास्ते की मरम्मत नहीं होने के कारण बारिश का पानी सीधे घर की ओर बह रहा है। पंचायत को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पटवारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।