सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   Durgesh Aranya Zoological Park will soon attract tourists

Kangra News: पर्यटकों को जल्द आकर्षित करेगा दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
Durgesh Aranya Zoological Park will soon attract tourists
विज्ञापन
धर्मशाला। कांगड़ा जिले के बनखंडी में दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान अब धरातल पर आकार लेने लगा है। पूरे क्षेत्र में चहारदीवारी और पेयजल भंडारण स्रोतों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अस्पताल, क्वारंटीन सेंटर और डायग्नोस्टिक सेंटर के भवनों का निर्माण भी शुरू हो चुका है। विभाग का दावा है कि पहले चरण का कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, जानवरों के लिए अलग-अलग बाड़े बनाने का कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के माध्यम से टेंडर के जरिये ठेकेदार को आवंटित हो चुका है। टेंडर शर्तों के मुताबिक यह कार्य एक साल के भीतर संबंधित ठेकेदार को पूरा करना होगा।
Trending Videos

बनखंडी में बनने वाले दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान को आधिकारिक तौर पर आईजीबीसी के साथ पंजीकृत किया गया है। यह प्रमाणन पर्यावरण संरक्षण को एकीकृत करने की राज्य सरकार की प्राथमिकता को प्रदर्शित करता है। यह भारत का पहला चिड़ियाघर होगा जिसे सतत और पर्यावरण अनुकूल नवाचार के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) से प्रमाणन प्राप्त होगा। इस परियोजना की कुल लागत 619 करोड़ रुपये रखी गई है। दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान में एशियाई शेर, हॉग डियर, मॉनिटर छिपकली, मगरमच्छ, घड़ियाल और विभिन्न पक्षियों सहित कुल 78 प्रजातियां होंगी। परियोजना से आने वाले समय में पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे। सरकार का दावा है कि यह परियोजना कांगड़ा में पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्वारंटीन सेंटर और डायग्नोस्टिक सेंटर इसलिए जरूरी
विभिन्न राज्यों से यहां लाए जाने वाले जानवरों को पहले क्वारंटीन सेंटर में रख जाएगा, जिससे वे कुछ दिन यहां के वातावरण में ढल सकें। उसके बाद उन्हें उनके बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं डायग्नोस्टिक सेंटर में जानवरों के रोगों का पता लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के परीक्षण किए जाएंगे। यहां उन्नत चिकित्सा उपकरणों और तकनीकों का उपयोग करके शारीरिक तरल पदार्थों और नमूनों (जैसे रक्त, मूत्र) का विश्लेषण और इमेजिंग (एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन) सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

दिसंबर 2026 तक प्रथम चरण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ लगातार संपर्क में हैं। नया कार्य का टेंडर भी अवार्ड हो गया है। संबंधित निर्माण एजेंसी को एक साल के भीतर यह कार्य पूरा करना है। इस साल अत्यधिक बरसात के कारण काम में थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन अब काम तेज गति से शुरू हो चुका है।
-अमिताभ गौतम, पीसीसीएफ, वन्य प्राणी विभाग धर्मशाला
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed