{"_id":"6961111a370fdf0e150637be","slug":"himachal-kangra-wife-beaten-to-death-with-iron-rod-under-the-influence-of-alcohol-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश: शराब के नशे में पत्नी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, शरीर पर चोटों के निशान ने खोली पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल प्रदेश: शराब के नशे में पत्नी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, शरीर पर चोटों के निशान ने खोली पोल
संवाद न्यूज एजेंसी, बरियाल (कांगड़ा)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 09 Jan 2026 08:01 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर...
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन के समीप एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 35 वर्षीय प्रवासी युवक सोनू ने शराब के नशे में लोहे की रॉड से अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पिछले करीब दस वर्षों से क्षेत्र में रह रहा था। सोनू बहरूपिया बनकर लोगों का मनोरंजन कर परिवार का पालन-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि मृतका उसकी दूसरी पत्नी थी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार प्रवासी सोनू ने सुबह अपने पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस पर पड़ोसियों ने भी मृतका को श्मशानघाट ले जाने की तैयारी शुरू कर दी लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जब महिलाओं ने मृतका को नहलाने के लिए उसके कपड़े उतारे तो शरीर पर गहरी चोटों के निशान देखकर उन्हें कुछ शक हुआ। महिलाओं ने जब उसके पति सोनू से इन चोटों बारे पूछा तो वह वहां से भागने लगा, जिसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया। इसके बाद इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। प्रधान ने पुलिस को सूचित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही डीएसपी जवाली वीरी सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आरोपी सोनू को हिरासत में ले लिया। डीएसपी वीरी सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के साथ सभी तथ्य एकत्र कर लिए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। मृतक महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं, जिनका भविष्य अब सवालों में है।
आरोपी ने कबूला जुर्म
वहीं पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वीरवार रात उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया, जो इतना बढ़ गया कि उसने लोहे की रॉड से पत्नी पर हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वीरवार रात उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया, जो इतना बढ़ गया कि उसने लोहे की रॉड से पत्नी पर हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।