{"_id":"69610f2fcdee9fd1e1039c85","slug":"the-work-of-melting-desi-ghee-will-start-in-baijnath-on-monday-kangra-news-c-95-1-ssml1021-215106-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: बैजनाथ में सोमवार को शुरू होगा देसी घी पिघलाने का कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: बैजनाथ में सोमवार को शुरू होगा देसी घी पिघलाने का कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sat, 10 Jan 2026 07:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बैजनाथ (कांगड़ा)। मकर संक्रांति पर ऐतिहासिक शिव मंदिर में होने वाले घृत मंडल पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रद्धालुओं ने मंदिर में देसी घी देना शुरू कर दिया है। मंदिर न्यास के प्रतिनिधि के पास श्रद्धालु अपनी इच्छा के अनुसार देसी घी दे सकते हैं।
मकर संक्रांति के लिए घृत मंडल तैयार करने के लिए सोमवार से देसी घी को पिघलाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बार तीन क्विंटल देसी घी और सूखे मेवों से पवित्र शिव लिंग पर घृत मंडल तैयार किया जाएगा। मकर संक्रांति के अगले सात दिन तक शिवलिंग पर घृत मंडल चढ़ा रहेगा और आठवें दिन इसे सुबह होने वाली आरती पर श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित कर दिया जाएगा। इस दौरान मंदिर की भव्य सजावट की जाएगी। मंदिर न्यास ट्रस्टी मुकेश शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन शाम को मंदिर परिसर में 4 बजे से लेकर आरती होने तक मंडी के प्रसिद्ध जय जालपा माता ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंदिर न्यास के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम संकल्प गौतम ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर मंदिर की भव्य सजावट की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से घी देने पर रसीद लेने का अनुरोध किया है। संवाद
Trending Videos
मकर संक्रांति के लिए घृत मंडल तैयार करने के लिए सोमवार से देसी घी को पिघलाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बार तीन क्विंटल देसी घी और सूखे मेवों से पवित्र शिव लिंग पर घृत मंडल तैयार किया जाएगा। मकर संक्रांति के अगले सात दिन तक शिवलिंग पर घृत मंडल चढ़ा रहेगा और आठवें दिन इसे सुबह होने वाली आरती पर श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित कर दिया जाएगा। इस दौरान मंदिर की भव्य सजावट की जाएगी। मंदिर न्यास ट्रस्टी मुकेश शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन शाम को मंदिर परिसर में 4 बजे से लेकर आरती होने तक मंडी के प्रसिद्ध जय जालपा माता ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंदिर न्यास के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम संकल्प गौतम ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर मंदिर की भव्य सजावट की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से घी देने पर रसीद लेने का अनुरोध किया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन