{"_id":"69639772070d94b9c305d6e4","slug":"protest-in-dhira-against-renaming-of-mnrega-kangra-news-c-95-1-ssml1021-215387-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में धीरा में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में धीरा में प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 12 Jan 2026 05:57 AM IST
विज्ञापन
धीरा में प्रदर्शन करते कांग्रेस व इंटक के लोगस्त्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
इंटक ने केंद्र सरकार के फैसले को मजदूर विरोधी बताया, फैसला वापस लेने की मांग उठाई
मनरेगा के नाम और इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं करेगी कांग्रेस : चौहान
संवाद न्यूज एजेंसी
धीरा (कांगड़ा)। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में धीरा तहसील मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी और इंटक के संयुक्त आह्वान पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अगुवाई सुलह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और प्रदेश ग्रामीण एवं कृषि बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान ने की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता, इंटक पदाधिकारी और स्थानीय लोग हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शन में कांगड़ा जिला अध्यक्ष अनुराग शर्मा भी शामिल हुए।
संजय चौहान ने कहा कि मनरेगा गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के लिए रोजगार की गारंटी है। इस योजना का नाम बदलना केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि मजदूरों की पहचान और उनके अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि मनरेगा का नाम बदलने से क्या मजदूरी बढ़ेगी। कांग्रेस पार्टी मनरेगा के नाम और इसके मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं करेगी। जिला इंटक अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि मनरेगा ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है और लाखों परिवारों को सम्मानजनक रोजगार मिला है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक ही काम पकड़ लिया है, गरीब को उलझाओ, मजदूर को थकाओ और असली मुद्दों से ध्यान हटाओ। इसी साजिश के तहत मनरेगा जो गरीब की जीवन रेखा है, उस पर सीधा हमला किया जा रहा है। केंद्र सरकार का यह फैसला जनविरोधी है और इससे ग्रामीण मजदूरों में असंतोष फैल रहा है। जिला इंटक महासचिव विनोद चौधरी ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसके नाम में बदलाव कर मजदूरों की भावनाओं से खिलवाड़ है, जिसे इंटक कभी स्वीकार नहीं करेगा। उत्तम मेहता ने कहा कि यदि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में पूर्व बीडीसी चेयरमैन किशोरी लाल मेहता सहित कांग्रेस और इंटक के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
मनरेगा के नाम और इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं करेगी कांग्रेस : चौहान
संवाद न्यूज एजेंसी
धीरा (कांगड़ा)। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में धीरा तहसील मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी और इंटक के संयुक्त आह्वान पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अगुवाई सुलह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और प्रदेश ग्रामीण एवं कृषि बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान ने की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता, इंटक पदाधिकारी और स्थानीय लोग हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शन में कांगड़ा जिला अध्यक्ष अनुराग शर्मा भी शामिल हुए।
संजय चौहान ने कहा कि मनरेगा गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के लिए रोजगार की गारंटी है। इस योजना का नाम बदलना केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि मजदूरों की पहचान और उनके अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि मनरेगा का नाम बदलने से क्या मजदूरी बढ़ेगी। कांग्रेस पार्टी मनरेगा के नाम और इसके मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं करेगी। जिला इंटक अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि मनरेगा ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है और लाखों परिवारों को सम्मानजनक रोजगार मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक ही काम पकड़ लिया है, गरीब को उलझाओ, मजदूर को थकाओ और असली मुद्दों से ध्यान हटाओ। इसी साजिश के तहत मनरेगा जो गरीब की जीवन रेखा है, उस पर सीधा हमला किया जा रहा है। केंद्र सरकार का यह फैसला जनविरोधी है और इससे ग्रामीण मजदूरों में असंतोष फैल रहा है। जिला इंटक महासचिव विनोद चौधरी ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसके नाम में बदलाव कर मजदूरों की भावनाओं से खिलवाड़ है, जिसे इंटक कभी स्वीकार नहीं करेगा। उत्तम मेहता ने कहा कि यदि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में पूर्व बीडीसी चेयरमैन किशोरी लाल मेहता सहित कांग्रेस और इंटक के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।