{"_id":"6963965a6345771c5f08c3d0","slug":"overloaded-mudrika-taxis-flouting-rules-kangra-news-c-95-1-kng1002-215304-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: ओवरलोड मुद्रिका टैक्सियां रौंद रहीं नियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: ओवरलोड मुद्रिका टैक्सियां रौंद रहीं नियम
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 12 Jan 2026 05:53 AM IST
विज्ञापन
धर्मशाला में ओवरलोड सवारियां लेकर जाती मुद्रिका टैक्सी। संवाद
विज्ञापन
धर्मशाला। कोतवाली बाजार स्थित गांधी वाटिका से मैक्लोडगंज मार्ग पर चलने वाली मुद्रिका टैक्सियां सरेआम नियमों को रौंद रही हैं। इनमें क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संकरी पहाड़ी और खस्ताहाल सड़क पर दौड़ रही इन ओवरलोड टैक्सियों पर न तो परिवहन विभाग की नजर है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है।
धर्मशाला से मैक्लोडगंज के बीच चलने वाली मुद्रिका टैक्सियों की पासिंग सात से नौ सीटों की है, लेकिन अधिक मुनाफे के लालच में चालक इनमें 14 से 15 सवारियां ठूंस रहे हैं। आलम यह है कि चालक के साथ वाली अगली सीट पर ही तीन-तीन लोगों को बैठाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों रमेश, अनिकेत, सिकंदर, रितेश, अंकज और प्रवेश का कहना है कि संकरी सड़क पर वाहन का संतुलन बिगड़ने का डर बना रहता है, लेकिन टैक्सी संचालक बेखौफ होकर नियम तोड़ रहे हैं।
हाल ही में सिरमौर के हरिपुरधार में हुए निजी बस हादसे से भी सबक नहीं लिया गया है, जहां ओवरलोडिंग के कारण 14 लोगों की जान चली गई थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मैक्लोडगंज मार्ग की जर्जर सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए और ओवरलोडिंग करने वाले चालकों के चालान काटकर सख्ती बरती जाए।
मैक्लोडगंज जाने वाली मुद्रिका टैक्सियों की जांच की जाएगी। अगर ओवरलोडिंग पाई जाती है तो चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि लोगों की जान सुरक्षित रह सके। -मनीष कुमार सोनी, आरटीओ, कांगड़ा
Trending Videos
धर्मशाला से मैक्लोडगंज के बीच चलने वाली मुद्रिका टैक्सियों की पासिंग सात से नौ सीटों की है, लेकिन अधिक मुनाफे के लालच में चालक इनमें 14 से 15 सवारियां ठूंस रहे हैं। आलम यह है कि चालक के साथ वाली अगली सीट पर ही तीन-तीन लोगों को बैठाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों रमेश, अनिकेत, सिकंदर, रितेश, अंकज और प्रवेश का कहना है कि संकरी सड़क पर वाहन का संतुलन बिगड़ने का डर बना रहता है, लेकिन टैक्सी संचालक बेखौफ होकर नियम तोड़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल ही में सिरमौर के हरिपुरधार में हुए निजी बस हादसे से भी सबक नहीं लिया गया है, जहां ओवरलोडिंग के कारण 14 लोगों की जान चली गई थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मैक्लोडगंज मार्ग की जर्जर सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए और ओवरलोडिंग करने वाले चालकों के चालान काटकर सख्ती बरती जाए।
मैक्लोडगंज जाने वाली मुद्रिका टैक्सियों की जांच की जाएगी। अगर ओवरलोडिंग पाई जाती है तो चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि लोगों की जान सुरक्षित रह सके। -मनीष कुमार सोनी, आरटीओ, कांगड़ा