सुलह (कांगड़ा)। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने रविवार को सुलह के विभिन्न क्षेत्रों में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों और गरीब विरोधी चेहरे का अब पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है। सत्ता में आने से पहले राहत का ढोल पीटने वाली कांग्रेस आज प्रदेश की जनता और विशेषकर पात्र गरीब परिवारों के साथ खुला धोखा कर रही है।
उन्होंने रविवार को परौर, घिरथोली और कुरल में जनसमस्याएं सुनीं और आरोप लगाया कि बीपीएल सूची के चयन में सबसे बड़ा अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि सिफारिश और राजनीतिक पहचान के दम पर अपात्र लोग सूची में शामिल किए गए हैं, जबकि असली हकदार गरीब परिवारों को जानबूझकर बाहर रखा गया है। यह महज प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि गरीबों के खिलाफ कांग्रेस की एक सोची-समझी साजिश है। सुलह में विकास कार्यों को रोकने पर भी जनता ने विधायक के सामने गहरा रोष जताया।
सरकार की कार्यप्रणाली पर कड़ा प्रहार करते हुए परमार ने चेतावनी दी कि हिमाचल की जनता इस विकास विरोधी सरकार को आने वाले समय में लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब देगी। इस दौरान सरकार की नीतियों से तंग आकर परौर, घिरथोली और कुरल के कई युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। पार्टी में शामिल होने वालों में अवनीश कुमार, सागर कौंडल, मेहर चंद, अभिषेक, रवि और अंसित कुमार प्रमुख रहे।