{"_id":"694ff93e923dc73f300a5485","slug":"the-locks-of-two-houses-in-bardam-were-broken-both-families-live-in-delhi-kangra-news-c-95-1-ssml1021-213043-2025-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: बरड़ाम में दो घरों के ताले टूटे, दिल्ली में रहते हैं दोनों परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: बरड़ाम में दो घरों के ताले टूटे, दिल्ली में रहते हैं दोनों परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 28 Dec 2025 08:50 AM IST
विज्ञापन
मकान में अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ा गया लॉकर व बिखरी पड़ा सामान। जागरूक पाठक
विज्ञापन
लंबागांव (कांगड़ा)। ग्राम पंचायत बरड़ाम में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो बंद मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पूरे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल है। पीड़ित मकान मालिक आपस में चाचा-भतीजा हैं और परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी का शिकार हुए मकान प्रताप चंद और उनके भतीजे सुनील कुमार के हैं। इन मकानों की देखरेख प्रताप चंद के दामाद गुरदीप सिंह करते हैं, जो करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कंगेहण गाहलिया में रहते हैं। शनिवार को जब गुरदीप सिंह रोज की तरह मकानों की जांच करने पहुंचे तो पाया कि एक घर के बरामदे में लगी लोहे की ग्रिल कटी हुई थी।
अंदर जाकर देखने पर अलमारियां और लॉकर टूटे पड़े थे और सारा सामान कमरों में बिखरा हुआ था। इसके तुरंत बाद जब उन्होंने दूसरे घर की जांच की, तो वहां भी दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर स्थिति वैसी ही थी। गुरदीप सिंह ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान सुनीता धीमान और उपप्रधान सुनील कुमार को दी।
पंचायत प्रतिनिधियों ने बिना देरी किए पुलिस चौकी आलमपुर को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। मकान मालिकों को फोन के माध्यम से चोरी की जानकारी दे दी गई है और वे रविवार को गांव पहुंच रहे हैं। चोरों ने नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया है या कुछ और कीमती सामान ले गए हैं, इसका खुलासा मकान मालिकों के आने के बाद ही होगा।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार चोरी का शिकार हुए मकान प्रताप चंद और उनके भतीजे सुनील कुमार के हैं। इन मकानों की देखरेख प्रताप चंद के दामाद गुरदीप सिंह करते हैं, जो करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कंगेहण गाहलिया में रहते हैं। शनिवार को जब गुरदीप सिंह रोज की तरह मकानों की जांच करने पहुंचे तो पाया कि एक घर के बरामदे में लगी लोहे की ग्रिल कटी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंदर जाकर देखने पर अलमारियां और लॉकर टूटे पड़े थे और सारा सामान कमरों में बिखरा हुआ था। इसके तुरंत बाद जब उन्होंने दूसरे घर की जांच की, तो वहां भी दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर स्थिति वैसी ही थी। गुरदीप सिंह ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान सुनीता धीमान और उपप्रधान सुनील कुमार को दी।
पंचायत प्रतिनिधियों ने बिना देरी किए पुलिस चौकी आलमपुर को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। मकान मालिकों को फोन के माध्यम से चोरी की जानकारी दे दी गई है और वे रविवार को गांव पहुंच रहे हैं। चोरों ने नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया है या कुछ और कीमती सामान ले गए हैं, इसका खुलासा मकान मालिकों के आने के बाद ही होगा।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।