{"_id":"69760c4be0e7b87260086448","slug":"two-new-x-ray-machines-will-be-installed-in-tanda-patients-will-get-relief-kangra-news-c-95-1-kng1037-217558-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: टांडा में लगेंगी दो नई एक्सरे मशीनें, मरीजों को मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: टांडा में लगेंगी दो नई एक्सरे मशीनें, मरीजों को मिलेगी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 26 Jan 2026 05:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने दी मंजूरी, मशीनें स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू
मरीजों को एक्सरे के लिए लंबी कतारों से मिलेगी निजात
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। टांडा मेडिकल कॉलेज में एक्सरे लेकर लंबे समय से पेश आ रही समस्या जल्द दूर होने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज में दो नई और अत्याधुनिक एक्सरे मशीनें स्थापित की जाएंगी। प्रशासन ने मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे आने वाले समय में मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
मेडिकल कॉलेज की लगभग एक वर्ष से दोनों एक्सरे मशीनें खराब पड़ी थीं। इसके चलते मरीजों को न केवल जांच के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, बल्कि मजबूरी में निजी क्लीनिकों में जाकर महंगे दामों पर एक्सरे करवाने पड़ रहे थे। इससे मरीजों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा था। हालांकि प्रशासन की ओर से कई बार मशीनों की मरम्मत करवाई गई, लेकिन मशीनों की कार्य अवधि पूरी होने के कारण वे सुचारू रूप से काम नहीं कर पा रही थीं। इस गंभीर समस्या को टांडा प्रशासन ने बार-बार विभाग और सरकार के समक्ष उठाया।
अब सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो नई एक्सरे मशीनों को मंजूरी दे दी। नई मशीनों की स्थापना से मेडिकल कॉलेज की जांच क्षमता में इजाफा होगा। इससे मरीजों को एक्सरे के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और न ही उन्हें निजी संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
कोट्स:
-दो माह के भीतर दोनों नई एक्सरे मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल आधुनिक मशीन से एक्सरे किया जा रहा है, लेकिन अधिक लोड के कारण मशीन को बीच-बीच में बंद करना पड़ता है। नई मशीनें आने से मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। -डॉ. विवेक बन्याल, चिकित्सा अधीक्षक, टांडा
Trending Videos
मरीजों को एक्सरे के लिए लंबी कतारों से मिलेगी निजात
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। टांडा मेडिकल कॉलेज में एक्सरे लेकर लंबे समय से पेश आ रही समस्या जल्द दूर होने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज में दो नई और अत्याधुनिक एक्सरे मशीनें स्थापित की जाएंगी। प्रशासन ने मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे आने वाले समय में मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
मेडिकल कॉलेज की लगभग एक वर्ष से दोनों एक्सरे मशीनें खराब पड़ी थीं। इसके चलते मरीजों को न केवल जांच के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, बल्कि मजबूरी में निजी क्लीनिकों में जाकर महंगे दामों पर एक्सरे करवाने पड़ रहे थे। इससे मरीजों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा था। हालांकि प्रशासन की ओर से कई बार मशीनों की मरम्मत करवाई गई, लेकिन मशीनों की कार्य अवधि पूरी होने के कारण वे सुचारू रूप से काम नहीं कर पा रही थीं। इस गंभीर समस्या को टांडा प्रशासन ने बार-बार विभाग और सरकार के समक्ष उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो नई एक्सरे मशीनों को मंजूरी दे दी। नई मशीनों की स्थापना से मेडिकल कॉलेज की जांच क्षमता में इजाफा होगा। इससे मरीजों को एक्सरे के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और न ही उन्हें निजी संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
कोट्स:
-दो माह के भीतर दोनों नई एक्सरे मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल आधुनिक मशीन से एक्सरे किया जा रहा है, लेकिन अधिक लोड के कारण मशीन को बीच-बीच में बंद करना पड़ता है। नई मशीनें आने से मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। -डॉ. विवेक बन्याल, चिकित्सा अधीक्षक, टांडा