{"_id":"697609eec4eef4e0420279b3","slug":"youth-should-cooperate-in-strengthening-the-democratic-system-vinay-kumar-kangra-news-c-95-1-ssml1021-217548-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने को सहयोग दें युवा : विनय कुमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने को सहयोग दें युवा : विनय कुमार
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 26 Jan 2026 05:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
युवा मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ, नए वोटर्स किए सम्मानित
अमर उजाला ब्यूरो
धर्मशाला। बीएड कॉलेज धर्मशाला के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने लोकतंत्र की सफलता में निर्वाचन का महत्व बताया।
उन्होंने मतदाता दिवस की थीम ‘माई इंडिया, माय वोट’ पर चर्चा की। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर सभी चुनावों में मतदान करने की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि ने सभागार में उपस्थित नए मतदाताओं को वोटर कार्ड देकर सम्मानित किया। धर्मशाला में मनाए गए जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय गान एवं लघु नाटिका इत्यादि का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने मतदान के लिए प्रेरणा देने के लिए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
तहसीलदार निर्वाचन पवन कुमार राणा ने बताया कि आज जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र और जिला स्तर पर इस दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में नए दर्ज हुए मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समस्त 1642 बीएलओ ने भी सभी मतदान केंद्रों पर वोटर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मोहित रत्न, निर्वाचन कानूनगो अर्पित धीमान, नायब तहसीलदार संजय कुमार और विभिन्न विभागों के अधिकारी, साईं हाॅस्टल के बच्चे और विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Trending Videos
युवा मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ, नए वोटर्स किए सम्मानित
अमर उजाला ब्यूरो
धर्मशाला। बीएड कॉलेज धर्मशाला के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने लोकतंत्र की सफलता में निर्वाचन का महत्व बताया।
उन्होंने मतदाता दिवस की थीम ‘माई इंडिया, माय वोट’ पर चर्चा की। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर सभी चुनावों में मतदान करने की शपथ दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि ने सभागार में उपस्थित नए मतदाताओं को वोटर कार्ड देकर सम्मानित किया। धर्मशाला में मनाए गए जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय गान एवं लघु नाटिका इत्यादि का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने मतदान के लिए प्रेरणा देने के लिए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
तहसीलदार निर्वाचन पवन कुमार राणा ने बताया कि आज जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र और जिला स्तर पर इस दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में नए दर्ज हुए मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समस्त 1642 बीएलओ ने भी सभी मतदान केंद्रों पर वोटर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मोहित रत्न, निर्वाचन कानूनगो अर्पित धीमान, नायब तहसीलदार संजय कुमार और विभिन्न विभागों के अधिकारी, साईं हाॅस्टल के बच्चे और विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।