{"_id":"6968e0d2f6db257f6e05b479","slug":"himachal-police-raid-a-private-hotel-in-bhuntar-seize-104-grams-of-heroin-from-two-men-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: भुंतर के निजी होटल में दबिश, दो युवकों से पकड़ा 104 ग्राम चिट्टा; छानबीन में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: भुंतर के निजी होटल में दबिश, दो युवकों से पकड़ा 104 ग्राम चिट्टा; छानबीन में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:13 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने एक निजी होटल में दबिश देकर दो युवकों को 104 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
चिट्टा(फाइल)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है। भुंतर में कुल्लू पुलिस ने चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक निजी होटल में दबिश देकर दो युवकों को 104 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कुल्लू, दूसरा पंजाब का रहने वाला है। बहरहाल, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
Trending Videos
चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बुधवार रात छोटा भूईन के एक होटल में दबिश दी। कमरे की तलाशी के दौरान आरोपी निखिल शर्मा (32 वर्ष) निवासी गांव पारला भुंतर, डाकघर व तहसील भुंतर, कुल्लू और शिव कुमार (32 वर्ष) निवासी मकान नंबर 75, मंगली निच्ची, डाकघर रामगढ़, तहसील व जिला लुधियाना, पंजाब के कब्जे से कुल 104 ग्राम चिट्टा और 21,200 रुपये बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निखिल के खिलाफ एनडीपीएस के दो और पंजाब के आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का एक केस पहले से ही चल रहा है। 104 ग्राम चिट्टा इस साल की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। पिछले दिनों भी कुल्लू पुलिस ने भुंतर में 72 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। चिट्टा के स्रोत, सप्लाई चेन के बारे में पता लगाया जा रहा है। तस्करों की संपत्ति की जांच होगी। नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- देवभूमि शर्मसार: पैदा होते ही फेंक दिया नवजात को, नोच-नोचकर कौवे खा रहे थे शव, पुलिस ने शुरू की जांच