{"_id":"695160975f066309460303c6","slug":"kullu-and-manali-witness-a-surge-in-tourists-but-traffic-jams-halt-the-flow-kullu-news-c-89-1-ssml1012-165250-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कुल्लू और मनाली में सैलानियों की बहार, जाम ने रोकी रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कुल्लू और मनाली में सैलानियों की बहार, जाम ने रोकी रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन
रोहतांग दर्रा पर पहुंचे बर्फ में एटीवीएम वाइक का लुत्फ पर्यटक।-वीडियोग्रैब
विज्ञापन
बंजार और पार्वती घाटी सहित पर्यटन नगरी मनाली में लग रहा जाम
पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग जाम से परेशान, देरी से पहुंच रहीं बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। न्यू ईयर और पर्यटन सीजन के चलते कुल्लू-मनाली में सैलानियों की बहार आ गई है। पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ी ली है लेकिन जाम ने पर्यटन की रफ्तार रोक दी है।
मनाली, बंजार, कसोल आदि पर्यटन स्थलों में जाम पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशान कर रहा है। भारी संख्या में पर्यटकों के कुल्लू-पहुंचने से पुलिस के लिए यातायात सुचारू रखना चुनौती बन रहा है। वीकेंड पर मनाली आए पर्यटकों ने रविवार को अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल की वादियों का रुख किया। शाम को जब पर्यटक अटल टनल होकर वापस लौटे तो अटल टनल रोहतांग से मनाली के बीच ओवरटेकिंग और बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने के चलते जाम की स्थिति बन गई। मणिकर्ण के समीप भी सुबह के समय जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ऐसे में पर्यटकों समेत स्थानीय लोग परेशान रहे। एनएच 305 में भी औट से लेकर बंजार तक जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है। शनिवार को देर रात तक बंजार में एनएच में जाम लगा।
जाम लगने से बंजार और मणिकर्ण घाटी की तरफ चलने वाली बसें भी देरी से पहुंच रही हैं। बसें समय पर न पहुंचने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। घाटीवासी अमित शर्मा, सेस राम और नेसू राम ने कहा कि पुलिस यातायात सुचारू रखने के पुख्ता इंतजाम करे जिससे लोगों को दिक्कतें न हो। उधर, पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस की ओर से यातायात सुचारू रखने के लिए जवानों की तैनाती की गई है। उन्होंने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें।
--
Trending Videos
पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग जाम से परेशान, देरी से पहुंच रहीं बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। न्यू ईयर और पर्यटन सीजन के चलते कुल्लू-मनाली में सैलानियों की बहार आ गई है। पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ी ली है लेकिन जाम ने पर्यटन की रफ्तार रोक दी है।
मनाली, बंजार, कसोल आदि पर्यटन स्थलों में जाम पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशान कर रहा है। भारी संख्या में पर्यटकों के कुल्लू-पहुंचने से पुलिस के लिए यातायात सुचारू रखना चुनौती बन रहा है। वीकेंड पर मनाली आए पर्यटकों ने रविवार को अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल की वादियों का रुख किया। शाम को जब पर्यटक अटल टनल होकर वापस लौटे तो अटल टनल रोहतांग से मनाली के बीच ओवरटेकिंग और बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने के चलते जाम की स्थिति बन गई। मणिकर्ण के समीप भी सुबह के समय जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ऐसे में पर्यटकों समेत स्थानीय लोग परेशान रहे। एनएच 305 में भी औट से लेकर बंजार तक जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है। शनिवार को देर रात तक बंजार में एनएच में जाम लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम लगने से बंजार और मणिकर्ण घाटी की तरफ चलने वाली बसें भी देरी से पहुंच रही हैं। बसें समय पर न पहुंचने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। घाटीवासी अमित शर्मा, सेस राम और नेसू राम ने कहा कि पुलिस यातायात सुचारू रखने के पुख्ता इंतजाम करे जिससे लोगों को दिक्कतें न हो। उधर, पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस की ओर से यातायात सुचारू रखने के लिए जवानों की तैनाती की गई है। उन्होंने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें।