सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kullu News ›   Manali Winter Carnival 2026 596 women danced together in Manali tourists also joined in rehearsal on Mall Road

Manali Winter Carnival-2026: मनाली में एक साथ थिरकीं 596 महिलाएं, पर्यटक भी झूमे; माल रोड पर हुई रिहर्सल

संवाद न्यूज एजेंसी, मनाली। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 16 Jan 2026 07:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Manali Winter Carnival 2026: शुक्रवार को मनाली विंटर कार्निवल-2026 में होने वाली महानाटी के लिए रिहर्सल हुई। जिसमें 298 महिला मंडलों की 596 महिलाओं ने एक साथ नाटी डाली। पढ़ें पूरी खबर...

Manali Winter Carnival 2026 596 women danced together in Manali tourists also joined in rehearsal on Mall Road
मनाली के माल रोड पर विटर कार्निवाल की तैयारी को लेकर नाटी की रिहर्सल करती महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मनाली विंटर कार्निवल-2026 में होने वाली महानाटी के लिए शुक्रवार को ऊझी घाटी के महिला मंडलों की रिहर्सल हुई। 298 महिला मंडलों की 596 महिलाओं ने एक साथ नाटी डाली तो परिवेश कुल्लवी संस्कृति के रंग में रंग गया। पर्यटक भी नाटी देख झूम उठे। कार्निवल के दौरान दो दिन महानाटी का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक दिन लेफ्ट बैंक तो एक दिन राइट बैंक की महिलाएं महानाटी में हिस्सा लेंगी।

Trending Videos


शुक्रवार को मनाली के माल रोड पर महानाटी की रिहर्सल में ब्यास नदी के दोनों ओर यानी राइट और लेफ्ट बैंक की महिलाओं ने रिहर्सल में भाग लिया। सभी महिला मंडलों से दो-दो महिलाएं आमंत्रित की गईं थीं। गौरतलब है कि 20 से 24 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का आयोजन होगा। पिछले साल इस साल पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों की मांग पर कार्निवल की तिथि में बदलाव किया गया था। इस साल भी कार्निवल 20 से 24 जनवरी तक चलेगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कार्निवल में 21 को राइट बैंक और 23 जनवरी को लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों की महानाटी होगी। रिहर्सल में सभी महिलाएं रंग-बिरंगे पट्टू और धाठू में नजर आईं। इस दौरान पर्यटकों ने भी महानाटी का लुत्फ लिया। पर्यटकों ने इस ऐतिहासिक पल को अपने मोबाइल में कैद किया और सेल्फी भी ली। कार्निवल की संस्कृति समिति के अध्यक्ष बालक राम ने महिलाओं को रिहर्सल करवाई। उन्होंने कहा कि दो दिन होने वाली महानाटी में विजेता रहने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

298 महिला मंडलों का हुआ पंजीकरण
विंटर कार्निवल की झांकी और महानाटी में भाग लेने के लिए इस साल 298 महिला मंडलों ने पंजीकरण करवाया है। पिछले साल 275 महिला मंडल ने इस उत्सव में भाग लिया था। महिला मंडल 20 जनवरी को शुभारंभ अवसर पर निकलने वाली झांकी में भाग लेंगी। इसके अलावा 21 को राइट बैंक और 23 को लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों की महानाटी होगी। महानाटी में राइट बैंक के लिए तीन फूल वाला काले रंग का पट्टू और लेफ्ट बैंक के लिए तीन फूल वाला सफेद रंग का पट्टू पहनना होगा। इसके अलावा पुराने गहने भी नाटी में पहनने होंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed