{"_id":"6978a26a86330644090c2d2b","slug":"sanyogita-of-lahaul-was-the-first-runner-up-in-the-winter-queen-competition-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167497-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: विंटर क्वीन स्पर्धा में फर्स्ट रनरअप रहीं लाहौल की संयोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: विंटर क्वीन स्पर्धा में फर्स्ट रनरअप रहीं लाहौल की संयोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 28 Jan 2026 05:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोशन किया लाहौल नाम, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर और लाहौल की विधायक ने दी बधाई
संवाद न्यूज एजेंसी
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। लाहौल की चंद्राघाटी के खांगसर गांव से संबंध रखने वाली संयोगिता ठाकुर विंटर क्वीन स्पर्धा में फर्स्ट रनरअप रहीं हैं। यह मुकाम हासिल कर उन्होंने लाहौल-स्पीति का नाम रोशन किया है। बेटी की सफलता से पूरा परिवार खुश है। इनकी माता सरोज ठाकुर एक गृहिणी और पिता शिक्षा विभाग में अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं।
माता-पिता ने कहा राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में मनाली की विंटर क्वीन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि लाहौल-मनाली पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। संयोगिता कि प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू में हुई। इन दिनों वे नौणी यूनिवर्सिटी सोलन से बीएससी ऑनर बागवानी की पढ़ाई कर रही हैं।
संयोगिता ने बताया कि उन्होंने दूसरी बार विंटर क्वीन स्पर्धा में भाग लिया। वहीं, जनजातीय उत्सव केलांग में वे पहली मिस गरशा बनीं थी। कहा कि शिक्षा पूरी करने के बाद मौका मिला तो मॉडलिंग भी करेंगी। वहीं, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी संयोगिता को बधाई दी और उन्हें अपने निवास स्थान पर शॉल और टोपी पहनाकर सम्मान किया।
उधर लाहौल-स्पीति कि विधायक अनुराधा राणा ने भी चंद्रा घाटी की बेटी संयोगिता कि कामयाबी पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य कि कामना की। कहा कि जनजातीय जिला की बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, जिससे जिले और प्रदेश का नाम ऊंचा हो रहा है। पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने भी संयोगिता को बधाई दी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। लाहौल की चंद्राघाटी के खांगसर गांव से संबंध रखने वाली संयोगिता ठाकुर विंटर क्वीन स्पर्धा में फर्स्ट रनरअप रहीं हैं। यह मुकाम हासिल कर उन्होंने लाहौल-स्पीति का नाम रोशन किया है। बेटी की सफलता से पूरा परिवार खुश है। इनकी माता सरोज ठाकुर एक गृहिणी और पिता शिक्षा विभाग में अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं।
माता-पिता ने कहा राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में मनाली की विंटर क्वीन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि लाहौल-मनाली पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। संयोगिता कि प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू में हुई। इन दिनों वे नौणी यूनिवर्सिटी सोलन से बीएससी ऑनर बागवानी की पढ़ाई कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संयोगिता ने बताया कि उन्होंने दूसरी बार विंटर क्वीन स्पर्धा में भाग लिया। वहीं, जनजातीय उत्सव केलांग में वे पहली मिस गरशा बनीं थी। कहा कि शिक्षा पूरी करने के बाद मौका मिला तो मॉडलिंग भी करेंगी। वहीं, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी संयोगिता को बधाई दी और उन्हें अपने निवास स्थान पर शॉल और टोपी पहनाकर सम्मान किया।
उधर लाहौल-स्पीति कि विधायक अनुराधा राणा ने भी चंद्रा घाटी की बेटी संयोगिता कि कामयाबी पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य कि कामना की। कहा कि जनजातीय जिला की बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, जिससे जिले और प्रदेश का नाम ऊंचा हो रहा है। पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने भी संयोगिता को बधाई दी।