{"_id":"68c6fc2a26ea0f544c0b12d5","slug":"the-system-slept-passengers-remained-awake-in-more-than-100-vehicles-kullu-news-c-89-1-klu1001-156981-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सिस्टम सोया... 100 से ज्यादा वाहनों में जागते रहे मुसाफिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सिस्टम सोया... 100 से ज्यादा वाहनों में जागते रहे मुसाफिर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन

भुंतर-मणिकर्ण रोड़ पर जच्छणी में समीप नाले से आ रहे मलबे से यातायात बंद हो गया है, जिससे दर्जन
विज्ञापन
पार्वती घाटी में जच्छणी के समीप सड़क पर मलबा आने से रात को फंसे रहे वाहन
लोग प्रशासन से मांगते रहे जेसीबी, इंतजार करते-करते गाड़ियों में ही हो गई सुबह
मार्ग बंद होने से दोनों ओर लगीं वाहनाें की कतारें, सोशल मीडिया में जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पार्वती घाटी की सड़कें अब रास्ता नहीं, रोज की चुनौती बन गई हैं। शनिवार की आधी रात को जब दुनिया नींद में थी तो जच्छणी के पास 100 से ज्यादा वाहन सड़क पर फंसे थे।
मलबा आया, सड़क बंद हुई और प्रशासन नदारद रहा। लोग जेसीबी की आस लगाए रहे लेकिन इंतजार करते-करते कई परिवारों ने रात गाड़ियों में ही गुजार दी। कई वाहन वापस हाथीथान के गोलचौक के आसपास आए। भुंतर-मणिकर्ण सड़क अब 20 पंचायतों के लिए महज एक संपर्क मार्ग नहीं बल्कि असुविधा और नाराजगी का प्रतीक बन चुकी है।
जच्छणी के पास शनिवार रात को करीब 12:00 बजे से मलबा सड़क पर आ गया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने सड़क से वाहनों की आवाजाही रोक दी। वाहनों में फंसे लोगों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की कि कम से कम एक जेसीबी को यहां तैनात रखी जाए। पार्वती घाटी के युवाओं में भुंतर-मणिकर्ण सड़क की अनदेखी को लेकर नाराजगी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार से सड़क को दुरुस्त रखने की मांग की जा रही है। सुबह के समय सड़क बंद होने से मणिकर्ण घाटी की तरफ से मंडियों में आने वाले गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचीं। कुल्लू आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रविवार को 12 घंटें बाद सड़क बहाल हुई। पार्वती घाटी के निवासी तरुण सोनी, जगदीश, परस राम ने कहा कि सड़क बार-बार बंद होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। तीन सप्ताह से सड़क बड़े वाहनों के लिए नहीं खुल पाई है। उधर, एडीसी अश्वनी कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सड़कों को बहाल रखने के निर्देश दिए गए हैं।
--
... मलबे के बीच फंस गया बाइक सवार
एक युवक जब बाइक लेकर मलबे से निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी वह बीच में फंस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और उसे बाहर निकाला। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
--

Trending Videos
लोग प्रशासन से मांगते रहे जेसीबी, इंतजार करते-करते गाड़ियों में ही हो गई सुबह
मार्ग बंद होने से दोनों ओर लगीं वाहनाें की कतारें, सोशल मीडिया में जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पार्वती घाटी की सड़कें अब रास्ता नहीं, रोज की चुनौती बन गई हैं। शनिवार की आधी रात को जब दुनिया नींद में थी तो जच्छणी के पास 100 से ज्यादा वाहन सड़क पर फंसे थे।
मलबा आया, सड़क बंद हुई और प्रशासन नदारद रहा। लोग जेसीबी की आस लगाए रहे लेकिन इंतजार करते-करते कई परिवारों ने रात गाड़ियों में ही गुजार दी। कई वाहन वापस हाथीथान के गोलचौक के आसपास आए। भुंतर-मणिकर्ण सड़क अब 20 पंचायतों के लिए महज एक संपर्क मार्ग नहीं बल्कि असुविधा और नाराजगी का प्रतीक बन चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जच्छणी के पास शनिवार रात को करीब 12:00 बजे से मलबा सड़क पर आ गया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने सड़क से वाहनों की आवाजाही रोक दी। वाहनों में फंसे लोगों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की कि कम से कम एक जेसीबी को यहां तैनात रखी जाए। पार्वती घाटी के युवाओं में भुंतर-मणिकर्ण सड़क की अनदेखी को लेकर नाराजगी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार से सड़क को दुरुस्त रखने की मांग की जा रही है। सुबह के समय सड़क बंद होने से मणिकर्ण घाटी की तरफ से मंडियों में आने वाले गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचीं। कुल्लू आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रविवार को 12 घंटें बाद सड़क बहाल हुई। पार्वती घाटी के निवासी तरुण सोनी, जगदीश, परस राम ने कहा कि सड़क बार-बार बंद होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। तीन सप्ताह से सड़क बड़े वाहनों के लिए नहीं खुल पाई है। उधर, एडीसी अश्वनी कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सड़कों को बहाल रखने के निर्देश दिए गए हैं।
... मलबे के बीच फंस गया बाइक सवार
एक युवक जब बाइक लेकर मलबे से निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी वह बीच में फंस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और उसे बाहर निकाला। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।