{"_id":"697258705c2085a73609c7ac","slug":"the-warmth-of-the-tunes-filled-the-chilly-atmosphere-of-manali-with-enthusiasm-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167245-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सुरों की गर्मी ने मनाली की सर्द फिजाओं में भरा जोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सुरों की गर्मी ने मनाली की सर्द फिजाओं में भरा जोश
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:09 PM IST
विज्ञापन
मनाली विंटर कार्निवल के दौरान फैशन शो में भाग लेती युवतियां. संवाद
विज्ञापन
विंटर कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में राजीव थापा के जमाया रंग
आशा शर्मा, अनिल सूर्यवंशी और डिंपल ने भी बटोरीं दर्शकों की तालियां
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। विंटर कार्निवल मनाली की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक राजीव थापा के गानों पर दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया। उन्होंने फिल्मी तरानाें की झड़ी से ठंड को गर्माहट ला दी।
राजीव थापा ने....हम तेरे शहर में,... हीरे मोती मैं ना चाहूं,... मेरे रश्के कमर,... अरे दीवानों मुझे पहचानो,... सावन में लग गई आग और जीने के है चार दिन सहित कई गाने गाकर वाहवाही लूटी।
इसके अलावा आशा शर्मा, अनिल सूर्यवंशी और डिंपल ठाकुर ने भी दर्शकों का मनोरंजन कर तालियां बटोरीं। इन कलाकारों ने फिल्मी, पहाड़ी और लाहौली गीतों की प्रस्तुति दी। संध्या की शुरुआत शाम 6 बजे मनुरंगशाला में गायक अभिषेक ठाकुर ने की।
इसके बाद विजय बरोट, प्रकाश चंदेल, रीता ठाकुर, बिट्टू, गैहर सिंह, ललित शर्मा, दीपक शर्मा, विजय, संजय, विकास भारद्वाज, राजेंद्र वर्मा,किशन वर्मा और हिमांशु शर्मा ने भी खूब समा बांधते हुए दर्शकों को झूमने में विवश किया।
--
राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल के तीसरे दिन वीरवार को दिन समय भी कई कार्यक्रम हुए। इसमें, जम्मू, गुजरात, उज्जैन और पंजाब के कलाकारों के साथ कुल्लू और हिमाचली सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, बॉलीवुड डांस, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित गेस्ट आइटम की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण रहीं।
Trending Videos
आशा शर्मा, अनिल सूर्यवंशी और डिंपल ने भी बटोरीं दर्शकों की तालियां
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। विंटर कार्निवल मनाली की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक राजीव थापा के गानों पर दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया। उन्होंने फिल्मी तरानाें की झड़ी से ठंड को गर्माहट ला दी।
राजीव थापा ने....हम तेरे शहर में,... हीरे मोती मैं ना चाहूं,... मेरे रश्के कमर,... अरे दीवानों मुझे पहचानो,... सावन में लग गई आग और जीने के है चार दिन सहित कई गाने गाकर वाहवाही लूटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा आशा शर्मा, अनिल सूर्यवंशी और डिंपल ठाकुर ने भी दर्शकों का मनोरंजन कर तालियां बटोरीं। इन कलाकारों ने फिल्मी, पहाड़ी और लाहौली गीतों की प्रस्तुति दी। संध्या की शुरुआत शाम 6 बजे मनुरंगशाला में गायक अभिषेक ठाकुर ने की।
इसके बाद विजय बरोट, प्रकाश चंदेल, रीता ठाकुर, बिट्टू, गैहर सिंह, ललित शर्मा, दीपक शर्मा, विजय, संजय, विकास भारद्वाज, राजेंद्र वर्मा,किशन वर्मा और हिमांशु शर्मा ने भी खूब समा बांधते हुए दर्शकों को झूमने में विवश किया।
राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल के तीसरे दिन वीरवार को दिन समय भी कई कार्यक्रम हुए। इसमें, जम्मू, गुजरात, उज्जैन और पंजाब के कलाकारों के साथ कुल्लू और हिमाचली सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, बॉलीवुड डांस, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित गेस्ट आइटम की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण रहीं।