सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India is no longer an emerging market, but a strong economy, this prominent figure said this in Davos

WEF 2026: 'भारत अब उभरता बाजार नहीं, मजबूत अर्थव्यवस्था', दावोस में इस दिग्गज शख्स ने कह दी ये बड़ी बात

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, दावोस Published by: रिया दुबे Updated Fri, 23 Jan 2026 10:26 AM IST
विज्ञापन
सार

ब्लैकस्टोन के CEO श्वार्जमैन ने कहा कि भारत अब उभरता नहीं, बल्कि मजबूत अर्थव्यवस्था बन चुका है और इसमें लंबे समय तक विकास की बड़ी संभावनाएं हैं। आइए जानते हैं कि श्वार्जमैन के बायन कितने मायने रखते हैं। 

India is no longer an emerging market, but a strong economy, this prominent figure said this in Davos
ब्लैकस्टोन के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन - फोटो : X (@blackstone)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया की सबसे बड़ी वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन ने कहा कि भारत अब उभरता हुआ बाजार नहीं रहा, बल्कि वह पहले ही एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभर चुका है।

Trending Videos

एशिया में भारत कंपनी के लिए प्रमुख निवेश गंतव्य

विश्व आर्थिक मंच के दौरान दावोस में दिए एक इंटरव्यू में श्वार्जमैन ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत उभर चुका है, और यह बात उन अधिकांश देशों के बारे में नहीं कही जा सकती, जिन्हें आमतौर पर उभरते बाजार कहा जाता है। उन्होंने बताया कि ब्लैकस्टोन फिलहाल एशिया-केंद्रित फंड के लिए बाजार में सक्रिय है और भारत कंपनी के लिए प्रमुख निवेश गंतव्य बना हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एआई को बताया नई औद्योगिक क्रांति

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  को लेकर श्वार्जमैन ने कहा कि इसका प्रभाव बिजली के आविष्कार और भाप इंजन जैसी ऐतिहासिक खोजों के बराबर होगा।

उन्होंने कहा, जिस बदलाव में पहले 50 साल लगे, एआई उसे सिर्फ 10 साल में कर देगा। हालांकि उन्होंने माना कि एआई सेक्टर में कुछ कंपनियों का मूल्यांकन जरूरत से ज्यादा है, लेकिन उन्होंने इसे 1999 या 2007 जैसी बाजार उन्माद की स्थिति नहीं बताया।


शेयर बाजार बनाम प्राइवेट इक्विटी

भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों के बाहर निकलने पर श्वार्जमैन ने कहा कि शेयर बाजार भावनात्मक और अस्थिर होते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार पिछले पांच वर्षों में शानदार रहे हैं, लेकिन कुछ समय ऐसे भी आते हैं जब भारत कम आकर्षक लगता है और शेयर गिरते हैं। यह दीर्घकालिक तेजी के दौर में केवल अस्थायी गिरावट है।

भारत की विकास क्षमता पर भरोसा

श्वार्जमैन ने भारत की आर्थिक क्षमता को विशाल बताया। उन्होंने कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति आय करीब 3,000 डॉलर है, जबकि अमेरिका में यह 70,000 डॉलर से अधिक और चीन में लगभग 13,000 डॉलर है। उनके मुताबिक,
भारत के पास लंबा विकास मार्ग है। यहां स्थिर सरकार, पूंजी की जरूरत, सुधार की संभावनाएं और मेहनती व प्रतिभाशाली आबादी है। यही भारत के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।

ब्लैकस्टोन भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर, प्राइवेट क्रेडिट, प्राइवेट इक्विटी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की योजना बना रहा है। कंपनी पहले ही भारत में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में शामिल है।

इंटरव्यू के दौरान भावुक पल

इंटरव्यू के दौरान श्वार्जमैन को अपनी पत्नी का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे और निर्माता टेडी श्वार्जमैन की फिल्म ट्रेन ड्रीम्स को 98वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन मिला है। यह सुनकर श्वार्जमैन ने खुशी जताई और उत्साह में हाथ हवा में उठा दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed